Ali Baba Dastan E Kabul Set: टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान ए-काबुल' के शूटिंग सेट पर आज 13 जनवरी 2023 को पूजा-पाठ का आयोजन किया गया है. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. शो की फीमेल लीड स्टार तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद से शो की शूटिंग ठप्प पड़ी थी. साथ ही मेल लीड एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) की जमानत याचिका खारिज होने के बाद मेकर्स ने शूटिंग रिस्टार्ट करने का फैसला किया है. 

तुनिषा के सुसाइड स्पॉट पर हुई पूजा-पाठ'अली बाबा: दास्तान ए-काबुल' की शूटिंग गई दिनों से ठप्प पड़ी है. अब खबर है कि, जल्द ही अली बाबा शो (Ali Baba Dastan E Kabul Shooting Start) की शूटिंग दोबारा शुरू होने जा रही है. हाल में मेकर्स ने तुनिषा शर्मा के सुसाइड स्पॉट पर पूजा-अर्चना आयोजित करवाई है. शुद्धिकरण के बाद नये कलाकारों के साथ मेकर्श शो की शूटिंग रिस्टार्ट कर देंगे. 

अभिषेक निगम निभाएंगे लीड रोलइस बीच खबर है कि, शीजान खान की जमानत याचिका खारिज होने के बाद मेकर्स ने मेल लीड एक्टर के लिए टीवी एक्टर अभिषेक निगम (Abhishek Nigam) को साइन कर लिया है. जल्द ही छोटे पर्दे पर अभिषेक अली के रोल में नजर आएंगे. हालांकि मेकर्स ने शो में अभी तक तुनिषा की जगह दूसरी फीमेल स्टार के नाम की घोषणा नहीं की है. 

कब हुई थी ये घटना? बता दें कि,  24 दिसंबर 2022 को 20 वर्षीय एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर सुसाइड कर लिया था. एक्ट्रेस ने शो के लीडस्टार और कथित एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाई थी. 27 दिसंबर 2022 को ही शीजान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इस घटना के बाद से सोनी सब के सुपरहिट शो की शूटिंग रुक गई थी. 

धीरे-धीरे काम पर लौट रहे कलाकारअली बाबा शो के सेट पर भी बाकी कलाकारों में डर का मौहाल था, लेकिन अब क्रू-मेंबर और बाकी कलाकार धीरे-धीरे इस घटना से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. इस घटना के दो हफ्ते बाद 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है. 

यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death Case: शीजान खान को कोर्ट से नहीं मिली राहत, खारिज हुई जमानत याचिका