Tunisha Sharma Show Ali Baba: Dastaan-E-Kabul Stopped: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी थी. एक्ट्रेस की डेथ के बाद एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) पुलिस कस्टडी में हैं. वह तुनिषा के साथ शो में लीड रोल में थे. तुनिषा के निधन और शीजान के पुलिस कस्टडी में होने के बाद अब शो के मेकर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शो की शूटिंग को रोकने का फैसला किया गया है.


क्या ठप्प हो जाएगा तुनिषा का शो?


तुनिषा शर्मा के निधन के बाद ही ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) की शूटिंग को तुरंत रोक दिया गया था. आगे शो शुरू होगा, इस पर भी आशंका जताई जा रही है. शो के कास्ट और क्रू मेंबर्स को उम्मीद है कि, शूटिंग कभी भी शुरू हो सकती है. शो से जुड़े एक कास्ट ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि, प्रोडक्शन हाउस को यह सोचने में कुछ समय लगेगा कि, शो को फिर से पटरी पर कैसे लाया जाए. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि, शो फिर से शुरू होता है या नहीं.






मेन लीड थे तुनिषा और शीजान?


टीवी शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ की शूटिंग इसी साल जून में शुरू हुई थी और 22 अगस्त 2022 को सोनी सब पर इसका प्रीमियर शुरू हो गया था. मेन लीड में तुनिषा शर्मा और शीजान खान थे. एक तरफ तुनिषा इस दुनिया में नहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ शीजान खान तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप मे पुलिस कस्टडी में हैं.


शो के सेट पर तुनिषा ने लगाई थी फांसी


तुनिषा ने शनिवार को करीब 3 बजे शो के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनका अपने को-एक्टर शीजान के साथ अफेयर चल रहा था. शीजान ने 15 दिन पहले ही तुनिषा से ब्रेकअप किया था, जिसकी वजह से वह काफी दुखी थीं और डिप्रेशन में चल रही थीं. तुनिषा की मां ने शीजान पर धोखा देने का आरोप लगाया है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 से एविक्ट होते ही Ankit Gupta ने ‘मंडली’ पर निकाला गुस्सा, फिर से शो में वापसी पर कही ये बात