Tunisha Sharma Last Rites: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को अपनी जान ले ली थी. आज यानी 27 दिसंबर 2022 को उनका अंतिम संस्कार है. तुनिषा ने अपने को-एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) संग ब्रेकअप की वजह से आत्महत्या की थी. उन्होंने शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) के सेट पर मौत को गले लगा लिया था.


आज होगा तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार


25 दिसंबर 2022 को ही तुनिषा का अंतिम संस्कार हो जाता है, लेकिन एक्ट्रेस की मौसी मुंबई नहीं पहुंच पाई थीं. अब परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी कर लोगों को इंफोर्म किया है कि, आज तुनिषा का अंतिम संस्कार होगा. स्टेटमेंट के मुताबिक, “हमारी प्यारी तुनिषा शर्मा. बहुत दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि, तुनिषा शर्मा 24 दिसंबर 2022 को हमें छोड़कर चली गई. हम चाहते हैं कि, उनके अंतिम संस्कार में प्रार्थना के लिए आप सभी आएं.” बता दें कि, एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे मीरा रोड में किया जाएगा.


शीजान पर लगा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप


शीजान तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड थे. उनकी मुलाकात इसी साल जून में टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, उनके बीच लद्दाख ट्रिप पर नजदीकियां बढ़ी थीं और वे एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. उनकी लव लाइफ अच्छी चल रही थी. इसी बीच निधन से 15 दिन पहले ही शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था. ब्रेकअप की कई वजहें बताई जा रही हैं. कोई शीजान पर तुनिषा को चीट करने का आरोप लगा रहा है तो वहीं शीजान का कहना है कि उन्होंने एज, धर्म और परिवार के दबाव के चलते तुनिषा से ब्रेकअप किया.


फिलहाल, शीजान को 28 दिसंबर 2022 तक पुलिस रिमांड में रखा गया है. पुलिस कई एंगल से इस केस की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- 'एक फोन कर लेती यार...' Tunisha Sharma सुसाइड पर छलका दोस्त Kanwar Dhillon का दर्द, लिखा इमोशनल पोस्ट