Ali Asgar On Kapil Sharma: अली असगर (Ali Asgar) ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पॉपुलर शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (Comedy Nights With Kapil) को पांच साल पहले ही अलविदा कह दिया था. हालांकि इतने सालों बाद भी अली असगर के जरिए प्ले किए गए दादी के कैरेक्टर को लोग खूब याद करते हैं. आज भी जब लोग अली असगर और कपिल शर्मा की कॉमेडी वीडियो देखते हैं तो काफी खुश हो जाते हैं. इन्ही सबके बीच जब एक इंटरव्यू के दौरान अली असगर से पूछा गया कि क्या वो एक बार फिर से द कपिल शर्मा शो से जुड़ने को तैयार हैं? इस पर कॉमेडियन ने बेहद ही शानदार रिएक्शन दिया है. अली असगर ने न्यूज 18 को दिए गए इंटरव्यू में इस बारे में कहा कि ये सब परिस्थितियों पर ही डिपेंड करता है.


अली असगर (Ali Asgar) ने आगे कहा,'ईमानदारी से यही कहूंगा कि आगे क्या करने वाले हैं ये आप नहीं जानते. ऐसे में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है. कभी मैंने सोचा नहीं कि मैं ये नहीं कर रहा हूं. हालांकि अभी भी मैं ये नहीं कह रहा हूं कि शो करने वाला हूं या नहीं. ये सब सिर्फ स्थिति पर ही डिपेंड करता है. अली असगर ने शो से बाहर होने पर बात करते हुए कहा- जो हुआ मेरे साथ दुर्भाग्य से, उसके बाद सबकुछ छोड़ दिया मैंने. हमारी कोई बात भी नहीं हुई उस घटना के बाद से, एक दूसरे के संपर्क में नहीं हैं हम, न कोई मुलाकात की हमने.


ये भी पढ़ें:- ‘बस मुस्कुराकर छोड़ दीजिये…’ इमोशनल पोस्ट शेयर कर राकेश बापट ने कही दिल की बात


मौका मिला तो कपिल शर्मा संग काम करेंगे अली असगर


कभी मौका भी नहीं मिला हमें मिल पाने का. सबकुछ कैरेक्टर क्रिएटिविटी पर निर्भर करता है. शो नहीं करने के पीछे मेरा कोई बड़ा कारण नहीं है. कुछ अच्छा जिस दिन मिलेगा , फिर से हम साथ में काम कर सकते हैं. वैसे ये सब वक्त ही बताएगा. इन दिनों अली असगर झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa) में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दे रहे हैं. अली असगर अपने कॉमेडी ह्यूमर की वजह से सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं. ऐसे में वो शो में जज और दर्शकों के चहेते बन गए हैं. 


ये भी पढ़ें:- अतरंगी कपड़ो के साथ Urfi Javed के दिखे बिगड़े बोल, पैपराजी से कह डाली ऐसी बात