Akanksha Puri On BB OTT 2: आकांक्षा पुरी ने ग्लैमर वर्ल्ड में अपने लिए जगह बना ली है. एक्ट्रेस अब तक कई प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने मधुर भंडारकर की 2015 की फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ में भी काम किया था. फिल्म में उन्होंने नंदिता मेनन का रोल प्ले किया था. आकांक्षा को उनके टेलीविजन प्रोजेक्ट ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में पार्वती की भूमिका निभाकर घर-घर पहचान मिली. हाल ही में एक्ट्रेस ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नजर आई थीं. हालांकि वे जल्द ही शो से बाहर भी हो गईं. वहीं आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने की ख्वाहिश जताई है.


क्या आकांक्षा पुरी बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगी?
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक आकांक्षा ने मीडिया से बात करते हुए शो के बढ़ाए जाने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "पहले मैं कह रही थी कि मुश्किल से चार हफ्ते बचे हैं, मुझे अंदर क्यों जाना चाहिए लेकिन अब जब इसे आगे बढ़ाया गया है तो मुझे लगता है कि मुझे घर के अंदर जाना चाहिए और गेम खेलना चाहिए और मैंने सुना है कि कई लोग वाइल्ड कार्ड के रूप में शो में एंट्री कर रहे हैं.


मुझे नहीं पता कि कोई बाहर हुआ है या नहीं. उन्होंने मुझे इतनी जल्दी बाहर कर दिया लेकिन मुझे उम्मीद है कि एविक्शन होगा और नए लोग शो में एंट्री करेंगे और अगर वे मुझे वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए कॉल करते हैं तो मैं जरूर जाऊंगीं.”


बिग बॉस ओटीटी 2’ में आकांक्षा ने खूब सुर्खी बटोरी
आकांशा ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ शो में एक मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा थीं हालांकि वे कम वोटों की वजह से घर से बाहर हो गईं थी लेकिन शो में रहने के दौरान उन्होंने खूब सुर्खी बटोरी. खासतौर पर को-कंटेस्टेंट जद हदीद के साथ उनके लिप लॉक पर काफी बवाल मचा था. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी तीन बैक-टू-बैक वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी हैं जो जल्द ही ऑनलाइन स्ट्रीम होंगी.


ये भी पढ़ें:-31 साल पहले ही हो गई थी Shah Rukh Khan के सुपरस्टार बनने की भविष्यवाणी, हेमा मालिनी ने किया चौंकाने वाला खुलासा