ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट को लेकर खबरें हैं कि वो शादी के चार साल बाद अलग हो रहे हैं. जबसे, ये खबर सामने आई है तबसे लोगों ने एक्ट्रेस को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया है. अब ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब दिया है.

Continues below advertisement

ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा,'मैंने कभी किसी को परेशान नहीं किया या किसी के साथ बुरा व्यवहा नहीं किया, बल्कि अपने प्रोफेशनलिज्म को हमेशा बनाए रखा. बावजूद इसके मुझे लगातार ट्रोल किया गया, जिसे मैंने हमेशा हंसते-हंसते सहन किया है. मेरे खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहें गलत हैं और लोगों को सच जानने से पहले उन पर विश्वास नही करना चाहिए.'

गलत बातें न फैलाएं

Continues below advertisement

ऐश्वर्या ने बताया कि उन्होंने कभी भी किसी को बुली नहीं किया,बल्कि वे खुद ही बुली की शिकार हैं, जो आम लोगों की नजर में नहीं आता. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी व्यक्ति को बिना पहचाने उसके बारे में गलत बातें न फैलाएं.उन्होंने ये भी कहा कि जब से उनकी सगाई हुई है तबसे उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है.

ऐश्वर्या न ये भी कहा कि अजनबी लोग मझे मसेज और यूट्यूब लिंक भेजते रहते हैं, जिनमें मेरे नाम से झूठी कहानियां जोड़ी जाती हैं कि मैंने किसी को बुली किया, कि मैंने किसी को थप्पड़ मारा, कि मैंने बदतमीजी की. ऐश्वर्या की नील भट्ट से पहली मुलाकात गुम है किसी के प्यार में के सेट पर हुई थी.

दोनों बिग बॉस 17 में दिखे थे

उसके बाद धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और एक साल के भीतर ही दोनों ने शादी कर ली.शादी के बाद वे कई बार टीवी शो में दिखे. दोनों एक साथ बिग बॉस 17 में दिखाई दिए थे, दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था.

ये भी पढ़ें:-घर बैठे करोड़ों कमाती हैं तेजस्वी प्रकाश,एक्टिंग के साथ बिजनेस में भी हैं माहिर, कम उम्र में खड़ा कर लिया खुद का साम्राज्य