Aishwarya Sharma Talks About Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टारप्लस (Starplus) के बहुत ही मशहूर टीवी शो 'गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)' को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. शो के ट्विस्ट ने व्यूअर्स को दिलखोलकर एंटरटेन (Entertain) करने में जरा सी भी कमी नहीं छोड़ी. इस शो में 'पाखी' का रोल करने वाली ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) इसी बीच इससे बाहर हो गई है. शो से अलग होने के बाद टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) ने अपनी बात राय रखी है.
ऐश्वर्या शर्मा की राय
इस टीवी शो से अलग होने के बाद ऐश्वर्या शर्मा ने कहा कि, 'यह मेरे लिए एक बहुत ही अच्छी जर्नी रही है. इन दो सालों में मैंने बहुत कुछ सीखा है. 'पाखी' के रूप में, मैं अपने करियर में एक शिखर पर पहुंचने में सफल रही हूं. 'पाखी' को अलविदा कहने की एकमात्र वजह यह है कि मैं अब नए रोल्स के साथ कुछ नए की तलाश में हूं. मेरे पति नील भट्ट ने भी इस फैसले में मेरा साथ दिया है. मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि व्यूअर्स हमेशा मुझपर अपना प्यार लुटाते रहेंगे.'
एक्ट्रेस के काम की हुई तारीफ
इस शानदार टीवी शो में 'पाखी' का रोल करने वाली ऐश्वर्या शर्मा के काम की दर्शकों ने हमेशा तारीफ की है. हालांकि अब वो 'गुम हैं किसी के प्यार में' का हिस्सा नहीं है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि उनके बिना ये शो किस दिशा में आगे बढ़ता है.
शो के मेकर्स
इस टीवी शो (TV Show) को राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शाइका परवीन ने प्रोड्यूस किया है. आपको बता दें कि 'गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)' स्टारप्लस पर मनडे टू सनडे रात 8 बजे ब्राडकास्ट होता है.