Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. लंदन जाने वाला ये प्लेन एयरपोर्ट परिसर के अंदर ही क्रैश हो गया. इस विमान में 242 यात्री सवार थे. सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है. जैसे ही प्लेन क्रैश की खबर सामने आई है हर कोई चिंतित हो गया है. सेलेब्स इस मुश्किल समय में प्रार्थना कर रहे हैं. प्लेन क्रैश के विजुअल देखकर रुपाली गांगुली का दिल टूट गया हैय उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है.

रुपाली ने अपने पोस्ट में लिखा- अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के विजुअल दिल तोड़ने वाले हैं, सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं.

रुपाली गांगुली के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- सभी के लिए प्रार्थना कर रही हूं. वहीं दूसरे ने रोने वाली इमोजी पोस्ट की है.

बॉलीवुड सेलेब्स भी इस विमान हादसे के बाद सदमे में है. वो सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दुख जाहिर कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने लिखा-एयर इंडिया हादसे की खबर से स्तब्ध और निशब्द हूँ. इस समय बस प्रार्थना ही कर सकते हैं. वहीं सनी देओल ने भी पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा-अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे की खबर सुनकर दिल दुखी है और अब भी सदमे में हूं. मेरी संवेदनाएं सभी यात्रियों, उनके परिवारों और प्रभावित हुए सभी लोगों के साथ हैं. इस बेहद मुश्किल समय में मैं सभी के लिए दिल से प्रार्थना कर रहा हूं.

बता दें एआई-171 विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ करते समय ही आसपास की इमारत से टकराने से प्लेन क्रैश हुआ है. 

ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash की खबर सुन सदमे में बॉलीवुड, सनी देओल, रितेश सहित इन सेलेब्स ने जताया दुख