Alma Hussein Quits Anupma: स्टार प्लस पर आने वाला हाई वोल्टेज ड्रामा अनुपमा (Anupma) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो में स्टार्स का आना-जाना लगा है. खबर थी शो से निधि शाह (Nidhi shah) जाने वाली हैं, लेकिन उनकी जगह अल्मा हुसैन (Alma Hussein) ने शो छोड़ दिया है. अल्मा से पहले पारस कलनावत ने भी शो को अलविदा कह दिया था. पारस कलनावत अब कलर्स पर आने वाले झलक दिखला जा 10 में नजर आएंगे. बता दें शो में अल्मा सारा की भूमिका यानि पारस कलनावत की लव इंटरेस्ट की भूमिका निभा रही थीं.
"शो से कुछ नहीं सीख रही"शो छोड़ने के बाद ईटाइम्स से बातचीत के दौरान अल्मा ने कहा कि मैं इस शो से मई में जुड़ी थी और मुझे काम करके मजा आ रहा था. लेकिन मेरा ट्रैक कहीं आगे नहीं बढ़ रहा था. जिससे मुझे लग रहा था कि एक कलाकार के तौर मैं अच्छा नहीं कर रही हूं. मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है जो कि मैं नहीं कर पा रही हूं. पिछले कुछ महीने से शो में कोई भी नया ट्वीस्ट नहीं आ रहा था और ऐसा पारस के शो छोड़ने के कारण भी हुआ है.
शो में नहीं नजर आएंगी सारा अल्मा ने बताया कि मेकर्स कुछ नया नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में मैं आगे बढ़ना चाहती थी. मैंने राजन शाही जी से बात की और वह भी मेरी बात से सहमत हो गए. अब शो में सारा पढ़ाई के लिए अमेरिका चली जाएगी और मैं इस शो का हिस्सा नहीं रहूंगी.
कहानी में ट्विस्टअनुपमा में इन दिनों कहानी के ट्विस्ट के साथ किरदारों के अदला-बदली भी नया टर्न ला रही है. किसी को शो के मेकर्स खुद का बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं तो कुछ अपने मन से शो छोड़ कर जा रहे हैं. पहले पारस और अब अल्मा का जाना फैंस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
Throwback: आलिया भट्ट ने कभी नहीं देखा अपनी शादी का सपना, जानें क्या है एक्ट्रेस की ख्वाहिश?
Anushka Sharma और Virat Kohli ने अलीबाग में खरीदा 8 एकड़ का फार्महाउस, कीमत उड़ा देगी आपके होश