मशहूर टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि मौनी रॉय के फैंस को जश्न मानने की एक और वजह मिलने वाली है.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मौनी रॉय के ब्वॉयफ्रेंड मोहित रैना भी अब जल्द बॉलीवुड फिल्म में नज़र आएंगे. मोहित रैना को विक्की और यामी की अपकमिंग फिल्म 'उड़ी' में काम करने का ऑफर मिला है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट में बताया गयाा है कि मोहित इस फिल्म में इंडियन आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाते हुए दिखेंगे.

इस फिल्म में जम्मू कश्मीर के उड़ी में हुई उस घटना को दिखाया जाएगा, जिसमें 19 भारतीय जवानों की जान चली गई थी. इसके बाद ही भारत की ओर से बदला लेने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था.

अग्रेंजी टीवी चैनल मुंबई मिरर से बात करते हुए मोहित ने कहा, ''इंडियन आर्मी ज्वाइन करना मेरा सपना था. लेकिन वह तो पूरा हो नहीं पाया, पर अब मुझे सैनिक का किरदार निभाने का मौका मिल रहा है. मैं अपने डेब्यू में कुछ अलग करना चाह रहा था.''

बता दें कि मोहित ने टीवी की दुनिया में 'देवों का देव महादेव' से पॉपुलेरिटी हासिल की है.