टीवी का सबसे मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 के साथ जल्द ही वापस आ रहा है. पिछले कई सीजन की तरह इस बार भी सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस 12 के होस्ट होंगे. हालांकि सीजन 12 में नए थीम के साथ कई अहम बदलाव भी किए जा रहे हैं. 'बिग बॉस 12' में ऐसा पहली बार होगा जब इसमें हिस्सा ले रहे कंटेस्टेंट्स जोड़ियों के रूप में नज़र आएंगे.


बता दें बिग बॉस 10 को नोएडा के रहने वाले मनवीर गुर्जर ने जीता था. खबरों की मानें तो इस बार भी शो में आम आदमी कंटेस्टेंट के तौर पर नोएडा के रहने वाले रॉबिन गुर्जर को शो में एंट्री मिल सकती है. किसानी करना और भरतीय आर्मी के प्रति सम्मान रॉबिन के दिल के बेहद करीब है. रॉबिन जेपी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र रह चुके हैं. इसके अलावा वह दिल्ली के श्याम लाल कॉलेज में भी अपनी स्टडी कर चुके हैं.





मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस सीजन 12, 16 सितंबर से ऑनएयर होगा. सीजन 12 को लेकर मेकर्स ने अहम फैसला लेते हुए नया लोगो भी जारी कर दिया है और यह पहले के लोगो से काफी अलग है.


बिग बॉस के ऑफिशियल हैंडल पर नए लोगो की तस्वीर को शेयर किया गया है. फेसबुक पर बिग बॉस के ऑफिशियल हैंडल की प्रोफाइल पिक को बदला गया है. नए लोगो को ब्लू और ओरेंज कलर से बनाया गया है. इन कलर से हिंट मिलता है कि बिग बॉस के मेकर्स आग और पानी की तरफ इशारा करने चाहते हैं.