टीवी इंडस्ट्री में हर रोज कोई न कोई बुरी खबर आ रही है. टीवी जगत में कई ऐसे कपल हैं जिन्होंने यहां से अपनी यात्रा शुरू की लेकिन उस सफर को पूरा नहीं कर सके. कुछ समय पहले ही अमीर अली और संजीदा शेख के अलगाव की खबर सुनने में आई थीं, और अब टीवी अभिनेत्री मानिनी डे और मिहिर मिश्रा के बीच के रिश्ते में खटास की बातें जोरों पर हैं. अभिनेत्री मानिनी डे और मिहिर मिश्रा ने 16 साल पहले शादी की थी, लेकिन पिछले 6 महीने से दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. इस समय, मानिनी अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ रह रही हैं और मिहिर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. मानिनी डे ने एक मीडिया रिपोर्टर से कहा है कि, 'शादी हर रिश्ते की तरह है ... इसमें उतार-चढ़ाव भी होते हैं.'


उन्होंने कहा, ''हां, यह सच है कि मैं और मिहिर 6 महीने से अलग रह रहे हैं. हमारे अलग होने के पीछे एक बहुत ही व्यक्तिगत कारण है जिसके बारे में मैं बात नहीं कर सकती. मैं हमारे रिश्ते की पवित्रता का सम्मान करती हूं. हमने इस रिश्ते में सब कुछ दिया है लेकिन इसका नतीजा हमारे हाथ में नहीं है.''


टीवी अभिनेत्री मानिनी डे ने कहा, ''कई लोगों की शादी को केवल 3 हफ्ते ही हुए हैं, लेकिन हम 16 साल से साथ हैं. इसका मतलब सिर्फ इतना है कि हमारे बीच प्यार था. इसके अलावा, लोग और रिश्ते एक-दूसरे से जुड़ते रहते हैं. लेकिन हमारे मामले में हम अलग-अलग जगहों पर मिले और हमारे रास्ते अलग हो गए. हो सकता है कि यह हमारे कर्मों का बकाया कर्ज है जिसे हमें पूरा करना चाहिए.''


अपने रिश्ते के बारे में बोलते हुए मानिनी डे ने कहा, ''यह और भी आहत करने वाला है क्योंकि कई लोगों को लगा कि हमारा रोमांटिक रिश्ता परियों की कहानियों जैसा है. हम अपने रिश्ते की सुंदरता को जानते हैं ... कि हम पहले दोस्त थे और फिर बाद में हम साथी बन गए. मुझे उम्मीद है कि हमारी दोस्ती इस वजह से बच जाएगी. प्रत्येक मनुष्य को जीवन जीने के लिए खुश रहने की आवश्यकता है और उसे किसी भी कीमत पर इससे समझौता नहीं करना चाहिए.''


मानिनी डे ने पति मिहिर को उनके भावी जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. जानकारी के लिए बता दें कि टीवी एक्ट्रेस मानेनी डे ने सीरियल 'संजीवनी' के सेट पर मिहिर मिश्रा से मुलाकात की और यहीं से दोनों की दोस्ती हुई. इसके बाद, यह रिश्ता जल्द ही प्यार में बदल गया.


यहां पढ़ें

वर्ल्ड चॉकलेट डे के मौके पर अमिताभ बच्चन ने दिखाया अपना चॉकलेट लव

'कलयुग' की खूबसूरत एक्ट्रेस को आज पहचानना भी मुश्किल है, हो गई थीं डिप्रेशन का शिकार