नई दिल्ली: बॉलीवुड और टेलीविजन में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली कश्मीरा शाह और अभिषेक कृष्णा की जिंदगी में एक नन्ही परी आऩे वाली है. कुछ वक्त पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कश्मीरा ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए.


पिछले साल ये कपल सरोगेसी के माध्यम से दो जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने थे. अब ये कपल अपनी जिंदगी में एक बेटी को लाना चाहते हैं. कश्मीरा ने बताया कि वो और कृष्णा हमेशा से ही बेटी चाहते थे. सरोगेसी से जब हमने पेरेंट बनने का तय किया तो हमें दो जुड़वा बेटे मिले. लेकिन अब हम एक बेटी को गोद लेना चाहते हैं जिससे हमारी फैमिली पूरी हो जाए. कश्मीरा ने बताया, हम दोनों ही अपने घर में अब एक बेटी को लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं. मेरे दोनों बेटे जब हमारे घर आए थे तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं था अब एक नन्ही परी के आने से हमारा परिवार पूरा हो जाएगा.




सलमान ने दी थी सलाह 


कश्मीरा ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए बताया कि वो हमेशा से ही अपने बच्चों को खुद जन्म देना चाहतीं थीं लेकिन शायद ईश्वर को ऐसा मंजूर नहीं था. कश्मीरा ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर आईं कॉम्पलीकेशन्स के बारे में बात करते हुए कहा 'मैं नेचुलर तरीके से कन्सीव नहीं कर पा रही थी और इसीलिए फिर हमने IVF तकनीक के माध्यम से माता-पिता बनने का निर्णय लिया. हमने करीब 14 बार कन्सीव करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद हमने IVF का सहारा लिया. इस बीच मेरी सेहत काफी खराब भी हो गई थी, क्योंकी मैं कन्सीव करने में नाकाम रहे थे तो मुझे बहुत सारी दवाइयां खानी पड़ती थी. मेरा वजन भी इस दौरान काफी बढ़ गया था. '




कश्मीरा ने आगे बताया कि एक दिन डॉक्टर ने उन्हें सरोगेसी की सलाह दी, तब हमें फैसला जल्द करना था क्योंकि उस वक्त इंडिया में सरोगेसी पर बैन की बात चल रही थी. कृष्णा इसे लेकर थोड़ा कन्फ्यूज थे कि सरोगेसी के लिए जाया जाए या फिर बच्चे गोद लिए जाएं. इसके कुछ दिन बाद सलमान खान ने भी हमें सरोगेसी की ही सलाह ही दी.




आपको बता दें कि कश्मीरा और कृष्णा के इस वक्त दो बेटे हैं. जिनमें से एक का नाम रेयान और एक कृशांक. कश्मीरा जल्द ही एक बेटी को गोद लेने की तैयारी में हैं. बता दें कि कश्मीरा अपने पति कृष्णा से करीब 12 साल बड़ी हैं और दोनों साल 2013 में शादी की थी लेकिन उन्होंने अपनी शादी की खबर तो साल 2015 में सबके साथ शेयर किया.