मुंबई: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के अगले एपिसोड में शिवानी और अद्वे सिंह की शादी को दिखाया जाएगा. शादी के फंक्शन में एक्ट्रेस शिवानी तोमर कुंदन के गहनों में नज़र आएंगी. बता दें कि इस शो में अद्वे सिंह का किरदार पॉपुलर एक्टर बरुन सोबती निभा रहे हैं.

शिवानी ने एक बयान में कहा, "मेरी मां को मेरा दूल्हन का अवतार पसंद आया है. उनकी इच्छा थी कि इस शादी वाले दृश्य में मैं उनके कुछ गहने पहन सकूं और प्रोडक्शन ने मुझे असली कुंदन के गहने देकर चौंका दिया.''

बता दें कि सीरियल में संगीत सेरेमनी को स्पेशल बनाने के लिए मेकर्स ने मशहूर सिंगर मीका सिंह को परफॉर्म करने के लिए बुलाया था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मीका सिंह को एक एपिसोड का हिस्सा बनाने के लिए मेकर्स को काफी मोटी रकम चुकानी पड़ गई है.

एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल मिड-डे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि संगीत सेरेमनी के स्पेशल एपिसोड की शूटिंग महज 6 घंटे में पूरी हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने मीका सिंह को इस एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए हैं. मीका सिंह ने इस स्पेशल शूट के दौरान 'आज की पार्टी' और 'सुबह होने ना दे' संगीत सेरेमनी में चार चांद लगाया.