Aditya Singh Rajput की डेथ के बाद टूट गई थी क्लोज फ्रेंड सुबुही, बोली- 'मेरा 9 किलो वजन बढ़ गया, एक महीने से सो नहीं पाई'
Subuhii Joshi On Aditya Singh Rajput Death: आदित्य सिंह राजपूत की क्लोज फ्रेंड सुबुही जोशी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि कैसे आदित्य के अचानक निधन से वो टूट गई थीं.

Subuhii Joshi On Aditya Singh Rajput Death: स्पिल्टिस्विला 9 फेम आदित्य सिंह राजपूत भले ही हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें फैंस के दिलों में आज भी ताजा हैं. आदित्य की क्लोज फ्रेंड सुबुही जोशी ने अब बताया कि एक्टर की डेथ के बाद उन्होंने खुद को कैसे संभाला. आदित्य उनके लिए फैमिली की तरह थे, लेकिन उनके अचानक चले जाने से वो टूट गई थीं.
क्लोज फ्रेंड आदित्य की डेथ के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सुबुही ने कहा, 'ये एक महीना मेरे लिए बहुत मुश्किल था. मैं अभी भी ये विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि आदित्य हमारे साथ नहीं हैं. मैं हाल ही दिनों में कुछ क्लोज दोस्तों को खोया है और इसने मुझे हिला दिया है. पर आदित्य मुंबई में मेरी फैमिली की तरह था. मैं यहां अकेली रहती हूं और हम रोजाना मिलते थे. डेली फोन पर बात करते थे. अब मुझे नहीं पता कि किसे कॉल करूं. मैं एक महीने तक ठीक से सो नहीं पाई.'
आदित्य की मौत के बाद कैसे खुद को संभाला?
आगे उन्होंने कहा, 'ये बहुत मुश्किल था. मेरा पिछले कुछ समय में 9 किलो वजन बढ़ गया. लेकिन मैं अब जिम जाकर इसे नॉर्मल करने की कोशिश कर रही हूं. खुद का ख्याल रख रही हूं. मुझे यकीन है कि आदित्य भी ये ही चाहता होगा.'
इन शोज में दिखे आदित्य
बता दें कि आदित्य मई 2023 को वॉशरूम में मृत पाए गए थे. वो 32 साल के थे. आदित्य 125 से ज्यादा एड्स का हिस्सा रहे. उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया. वो लव, आशिकी,कोड रेड, आवाज सीजन 9, बैड बॉय सीजन 4 जैसे सीरियल्स में नजर आए. वहीं सुबुही ने स्पिल्टिस्विला 6 और 8 में हिस्सा लिया था. उन्होंने गुमराह, प्यार तूने क्या किया और इमोशनल अत्याचार जैसे शोज में दिख चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा के बाद अब Katrina Kaif ने भी 'जी ले जरा' से झाड़ा पल्ला! अब इन एक्ट्रेसेस के नामों पर हो रही चर्चा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















