'ये जादू है जिन्न का' फेम एक्ट्रेस अदिति शर्मा और उनके डिजाइनर पति अभिनीत कौशिक की, जिनकी शादी को अभी एक साल भी नहीं और अब ये तलाक लेने जा रहे हैं. बता दें एक्ट्रेस ने नौ महीने की शादी को 4 महीने तक छुपाए रखा. तलाक की खबर सुन अदिति के फैंस को झटका लगा है.

वहीं, एक्ट्रेस के पति अभिनीत का स्टेटमेंट वायरल हो रहा है. इस स्टेटमेंट में उन्होंने तलाक की वजह को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने दावा किया है कि अदिति ने पहले उनसे चोरी-छुपे शादी की और 4 महीने बाद से ही तलाक मांगने लगीं. अभिनीत ने एक्ट्रेस पर को-एक्टर संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का भी इल्जाम लगाया है.

को- एक्टर संग है एक्सट्रा मैरिटल अफेयर

बता दें उन्होंने आरोप लगाया है कि अदिति का उनके को-एक्टर समर्थ गुप्ता के संग एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. उन्होंने ये भी दावा किया है कि रंगे हाथों पकड़े जाने पर अदिती ने अपनी और उनकी शादी को इनवैलिड बताया है.इसके साथ एक्ट्रेस ने अभिनीत संग तलाक मांगते हुए 25 लाख रुपए की मांग भी की है.

उन्होंने कहा कि वो शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन अदिति ने ही उन पर शादी का दवाब बनाया था. अभिनीत ने कहा कि वो पिछले डेढ़ साल से मुझपर शादी के लिए दवाब बना रही थी और मैं उससे कहता रहा कि मैं अभी शादी के लिए तैयार नहीं हूं. उसके दवाब डालने के बाद मैं राजी हो गया.

फैमिली की मौजूदगी में की शादी

फिर हमने नवंबर 2024 में शादी  कर ली. उसकी एक शर्त थी कि उसके करियर की वजह से बाहर किसी को पता नहीं चलता चाहिए. हमने अपने घर में उसके भाई-बहनों, माता-पिता और मेरे भाई-बहनों और माता पिता की मौजूदगी में शादी हुई थी. हमारे पास दो पंडित थे.

शादी पूरी रीति-रिवाज से हुई, 3-4 दिन तक सब चला. मेरे पास हमारी शादी, फेरे और हर चीज की हजार तस्वीरें हैं. उन्होंने कहा कि शादी में खटपट तबसे शुरू हुई जबसे अदिति का अफेयर शुरू हुआ. तब से ही वो तलाक की बातें करने लगीं.

ये भी पढ़ें:-टीवी की कुसुम का मृत पिता से कैसे हुआ कॉन्टैक्ट, बताई झकझोर देने वाली घटना