Aditi Malik Health Update: एक्ट्रेस अदिती मलिक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई शानदार शोज में काम किया है. अदिती की तबियत अभी ठीक नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी तबियत खराब है. एक्ट्रेस ने नेबुलाइजर के साथ पोस्ट शेयर की.
अदिती मलिक को क्या हुआ?अदिती मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने नेबुलाइजर लगाए हुए वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'क्या हफ्ता था. नॉनस्टॉप खांसी. नाक बंद हो गई है जैसे ट्रैफिक जाम हो. बुखार और बॉडी में दर्द है. और इससे सबसे ऊपर मैंने अपनी आवाज खो दी. आज मैं बेहतर फील कर रही हूं. उम्मीद करती हूं कि कल तक मैं बात भी कर पाऊंगी. होम रेमेडीज, दवाई के साथ ये एक मिशन की तरह लग रहा है. आखिर में नेबुलाइजर और सोने से बहुत फायदा मिला.' अदिती अब रिकवर कर रही हैं.
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी एक्टर मोहित मलिक के साथ हुई है. दोनों शो मिली के दौरान काम करते हुए प्यार में पड़े थे. उन्होंने 1 दिसंबर 2010 में शादी की थी. 2020 में उन्होंने अपने पहले बच्चे की अनाउंसमेंट की. वो एक बेटे एकबीर के पेरेंट्स हैं.
एक्ट्रेस अब टीवी की दुनिया से दूर हैं. अदिती अपने बच्चे की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. सोशल मीडिया के जरिए वो अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स देती रहती हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्स भी करती हैं. वो बिजनेसवुमेन हैं. अदिती मुंबई में रेस्टोरेंट चलाती हैं.
अदिती मलिक ने शो शरारत: थोड़ा जादू, थोड़ी नजाकत, मिली, जूनियर जी, बनू में तेरी दुल्हन, बात हमारी पक्की है, कुमकुम प्यारा सा बंधन, कहानी घर घर की, हीरो-भक्ति ही शक्ति है, सारथी जैसे शोज किए हैं.
ये भी पढ़ें- TMKOC News Dayaben: दिशा वकानी ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा, मेकर्स को मिली नईं दयाबेन, शुरू की शूटिंग?