Adil Durrani On Rakhi Sawant Cheating Allegations: टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ड्रामा क्वीन राखी सावंत की लाइफ के झमेले खत्म होने का नाम नहीं लेते हैं. एक्ट्रेस हर रोज नया मुकदमा लेकर हाजिर हो जाती हैं. राखी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. अब एक बार फिर बिग बॉस फेम एक्ट्रेस का कहना है कि, उनके पति आदिल दुर्रानी ने उन्हें धोखा दिया है. राखी के आरोपों के बाद आदिल ने खुद इन पर अपना रिएक्शन दिया है. 

फिर शुरू हुआ ब्रेकअप और पैचअप का ड्रामा आदिल ने मीडिया से कहा कि, वो हमेशा राखी के साथ हैं. ये सब सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स का पारा हाई हो गया और वो कपल को इस ड्रामेबाजी के लिए ट्रोल करने लगे हैं. आदिल को डेट करते हुए राखी सावंत धोखा देने और पैचअप करने का ड्रामा कई बार कर चुकी हैं. अब लोग इससे ऊब चुके हैं. 

राखी ने लगाए थे धोखा देने के आरोपदरअसल, कुछ दिनों पहले राखी ने कहा था कि आदिल ने उन्हें किसी और लड़की के लिए धोखा दे दिया हैं. मां जया भेड़ा के निधन के कुछ दिन बाद ही राखी मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोई थीं. मीडिया से बात करते हुए राखी ने कहा कि आदिल ने उन्हें नाम, पैसा और शोहरत के लिए इस्तेमाल किया है. एक्ट्रेस ने कहा था कि,  आदिल उन्हें धोखा देकर चला गया है. 

आदिल ने कहा- 'मैं हमेशा साथ ही हूं'इस बीच आदिल ने खुद पैपराजी के सामने आकर अपने ऊपर लगे आरोपों पर बयान दिया है. रविवार को आदिल ने राखी के आरोपों पर बात की और कहा कि वह हमेशा उनके साथ थे. पैपराजी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो राखी को दोष नहीं देना चाहते लेकिन वो कहीं नहीं जा रहे हैं. 

यूजर्स ने किया जमकर ट्रोलइस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे और दोनों को जमकर ट्रोल किया. यूजर्स ने यह तक कह डाला कि, दोनों निब्बा-निब्बी बनना बंद कर दो. 

एक यूजर ने लिखा, "साइकोलॉजी कहती है, जब कोई आदमी अपनी दाढ़ी खुजाने लगे तो समझ जाओ कि वो झूठ बोल रहा है. तीसरे ने कहा, "इसको अलग ही फेम दे रहे हैं मीडिया वाले.."

 चौथे ने कहा, "आदिल इतना गलत नहीं होगा जितना राखी इसके ऊपर आरोप लगा रही है."

यह भी पढ़ें- जब 'कपिल शर्मा शो'के कृष्णा की जिंदगी में आ गई थी 'वो', पत्नी कश्मीरा ऐसे बचाया था अपना रिश्ता