Actress Played Mother Roles Of Same Age Actor: टीवी की दुनिया में कब क्या हो जाए पता नहीं चलता. इसी तरह लीड रोल प्ले कर रही एक्ट्रेस को शो के लीप होने के चलते कई बार अपनी ही उम्र के एक्टर्स की मां का रोल करना पड़ता है. तो चलिए आज हम जानेगें उन्हीं एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने अपनी ही उम्र के एक्टर्स की मां का रोल प्ले किया.


तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 में मनदीप सिद्धू की मां के रोल में नजर आ चुकी हैं. बता दें कि तेजस्वी की उम्र 29 साल है और मनदीप की उम्र भी लगभग इतनी ही है.


श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस रही हैं. जिन्हें सीरियल कसौटी जिंदगी की में खासा पसंद किया गया था. इस सीरियल में श्वेता उनसे महज 2 साल छोटे करणवीर की मां ऑनस्क्रीन मां बनी थीं.


पारुल चौहान
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पारुल चौहान और मोहसिन खान मां-बेटे की जोड़ी में नजर आ चुके हैं. दोनों को इस रोल में खासा पसंद किया गया था. बता दें कि मोहसिन की ऑनस्क्रीन मां पारुल उनसे महज 2 साल बड़ी हैं.


हिना खान
टीवी की हॉट एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जिन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पॉपुलैरिटी बटोरी थी. हिना इस शो में रोहन मेहरा की मां बनीं थीं जो वो अपने ऑनस्क्रीन बेटे से महज 2 साल बड़ी हैं.


किश्वर मर्चेंट
पॉपुलर एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट एक सीरियल में सुरेश राय की मां बनी हैं. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि रियल लाइफ में दोनों पति-पत्नी हैं. 


अंकिता लोखंडे
अकिंता लोखंडे को उनके पॉपुलर सीरियल पवित्र रिश्ता के लिए जाना जाता है. इसी सीरियल में अंकिता ने अपने से महज 5 साल छोटी आशा नेगी की मां का रोल निभाया था.


एमी त्रिवेदी
एमी त्रिवेदी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मंजरी का रोल निभा रही हैं. इस सीरियल में हर्षद चोपड़ा एमी के ऑनस्क्रीन बेटे बने हैं. बता दें कि दोनों की उम्र में महज एक साल का अंतर है और हर्षद एमी से एक साल छोटे हैं.


यह भी पढ़ें: 'तूने खराब काम किया...तेरी दूसरी टांग भी तोड़ दूंगा', महाभारत के शकुनि मामा को मिली थी ऐसी धमकी