टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद कई बड़े सेलिब्रिटी उनके घर पहुंचे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनके परिवार की हालत को लेकर मीडिया में बात भी की जिसे लेकर अभिनेत्री गौहर खान और विकास गुप्ता जैसे सेलिब्रिटी ने सवाल उठाए थे. उन्होने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इसे सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियो शेयर करने के लातड़ लगाई. लेकिन अब गौहर के आरोपों का अभिनेत्री संभावना सेठ ने जवाब दिया है. 

संभावना सेठ एक यूृट्यूब चैनल भी चलाती हैं. संभावना ने सिद्धार्थ के घर जाते हुए भी एक व्लॉग बनाया था जिसपर संभावना ने अब खुद का बचाव किया है. संभावना ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए अपनी बात कही. उन्होंने लिखा,"हम सेलेब्स होने के बावजूद एक फैन होने के नाते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और दोस्तों के बारे में जानना चाहते थे. उसी तरह सिद्धार्थ के फैन भई उनके बारे में जानने के लिए टीवी से चिपके हुए थे, उनको ये जानने का अधिकार है कि उनका परिवार और दोस्तों का क्या हाल है. अंदर क्या हो रहा है"

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और कहा कि "मीडिया या सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जानकारी देना कोई अपराध नहीं हैं जब तक आप अंदर की फोटो लीक नहीं करते. जो लोग अपने ट्वीट से ओवरस्मार्ट बनने की कोशिश कर रहे हैं वो सोशल मीडिया के जरिए ये जानने की कोशिश कर रहे थे कि वहां क्या हो रहा है"

संभावना ने आगे कहा जो लोग मुझ पर व्लॉग बनाने का आरोप लगा रहे हैं, वो पहले अपनी जलन को एक तरफ रखकर मेंरे व्लॉग को देखें. मैंने एक भी तस्वीर या वीडियो नहीं दिखाया है.

संभावना ने खुद को सही ठहराते हुए कहा कि "मुझे अपनी अनफ़िल्टर्ड इमोशन को खुद कैप्चर करके अपने यूृट्यूब पर पोस्ट करना बेहतर लगता है. मैं खुद की प्रतिनिधि हूं. 

इससे पहले गौहर खान समेत कई सेलेब्रिटी ने सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार से मिलकर लौटे सेलिब्रिटी के मीडिया में बात करने पर आपत्ति जताई थी, गौहर ने कहा था कि जो भी शोक में डूबे परिवार से मिला हैं. उसे परिवार की डिटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए. 

सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के जाने-माने अभिनेता थे, उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोविंग थी. 2 सितंबर को कार्डियेक अरेस्ट की वजह से उनकी निधन हो गया. इस खबर से उनके फैंस में शोक पसर गया था.