टीवी सोप एकता कपूर के साथ काम करने की चाहत इंडस्ट्री के हर कलाकारों को होती है. ऐसी ही एक इच्छा टीवी अभिनेता धीरज धूपर ने जाहिर की है. अभिनेता धीरज धूपर का कहना है कि उनका हमेशा से सपना था कि एकता कपूर के शो में रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाएं. धीरज फिलहाल एकता के शो 'कुंडली भाग्य' में बीते एक साल से काम कर रहे हैं. यह 'कुमकुम भाग्य' का स्पीन-ऑफ है.

धीरज ने कहा, "'कुंडली भाग्य' मेरे लिए एक खास शो है और यह सपना सच होने जैसा है. यह मेरे अपने सपने की आवाज़ है. मेरा हमेशा से सपना था कि एकता कपूर के शो में रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाऊं और यह सच हुआ."

उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि यह शो टेलीकास्ट हुए एक साल पूरा हो गया है. मैं जहां हूं बहुत खुश हूं. शो ने मुझे लोकप्रियता दी है, मैं अपने प्रशंसकों के लिए कुछ खास करने की योजना बना रहा हूं."