अभिनेता सुधांशु पांडे ने करण ओबेरॉय पर लगे दुष्कर्म के आरोपों पर अपने पुराने दोस्त का समर्थन करते हुए कहा है कि वह इस पर विश्वास नहीं करते हैं. मुंबई पुलिस ने अभिनेता करण के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म) और 384 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज किया है. करण को दुष्कर्म के आरोप में कोर्ट ने गुरुवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

सुधांशु ने कहा, "मैं पिछले 20 सालों से करण को जानता हूं. बैंड ऑफ ब्यॉज में साथ काम कर चुके हैं. हम अभिनेता के रूप में भी साथ काम कर रहे हैं. हम न केवल दोस्त हैं बल्कि एक समय हम अच्छे पड़ोसी भी थे."

उन्होंने कहा, "मैं उनके परिवार को अच्छे से जानता हूं. उनके पिता एक आर्मी ऑफिसर रह चुके हैं. उनकी बहन पेशेवर काम करती हैं और भाई विदेश में रहता है. करण खुद फिल्म में आने से पहले एक मर्चेट नेवी थे."

सुधांशु ने कहा, "मैंने उन्हें कभी भी किसी भी महिला से ऊंची आवाज में बात करते हुए या कभी किसी के साथ गलत व्यवहार करते हुए नहीं देखा है."

टेलीविजन एक्टर करण सिंह ओबेरॉय को रेप के आरोप में मुंबई पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. जहां महिला ने करण पर बलात्कार, धोखाधड़ी और ब्लैकमेल समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं वहीं दूसरी ओर करण के दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े कुछ कलाकारों ने करण का खुलकर समर्थन किया है. करण के सपोर्ट्स की लिस्ट में अभिनेत्री पूजा बेदी से लेकर दिग्गज गायिका आशा भोलसे के पोते चैतन्य भोसले भी शामिल हैं.