भारत में मीटू कैंपेन ने अब तक सिनेमा से लेकर राजनीति तक के कई नामचीन चेहरों को दागदार कर दिया है. मीटू कैंपेन में जिस तरह से संस्कारी बाबू जी यानि की आलोकनाथ से लेकर मोदी सरकार में मंत्री रहे एमजे अकबर तक का नाम सामने आया था, इससे सारा देश सन्न रह गया था. इस मूवमेंट को बड़े पैमाने पर लोगों ने सपोर्ट भी किया. इसी पर बात करते हुए, हाल ही में एक इवेंट में अभिनेता-राजनेता, शत्रुघ्न सिन्हा ने मीटू मूवमेंट पर कुछ कमेंट किया था, जो कई लोगों को पसंद नहीं आया.
शत्रुघ्न सिन्हा ने मीटू पर बात करते हुए कहा था कि मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि आज के इस जमाने में, अभी तक, मेरी तमाम हरकतों के बावजूद मेरा नाम # MeToo की श्रेणी में नहीं आया. कुछ लोगों को उनका ये बयान पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर आपत्ती भी दर्ज की. स्टारपल्स के शो 'इश्क़बाज़' के एक्टर नकुल मेहता ने भी शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर आपत्ती जातते हुए एक ट्वीट शेयर किया और लिखा, "पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना बयान."
#MeToo: स्वरा भास्कर का मीटू कैंपेन पर बड़ा बयान, कहा- संख्या के आधार पर इसका आंकलन नहीं करना चाहिए
बता दें भारत में मीटू कैंपने की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर 2008 में एक फिल्म के दौरान छेड़खानी का आरोप लगाकर की थी. जिसके बाद इस आंदोलन की आग ने क्या नेता और क्या अभिनेता हर किसी को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद कई अभिनेत्रियों ने सामने आकर अपने साथ हुई इस तरह की घटनाओं के बारे में बताया.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
सास बहू और साजिश: कोमोलिका ने चली चाल तो अनुराग-प्रेरणा हुए दूर ! देखिए फुल एपिसोड