Abhishek Malhan Roast: स्टैंडअब कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के विनर के बनने के बाद हर तरफ छाए हुए हैं. शो में तो वैसे ही उनकी पर्सनल लाइफ ने खूब सुर्खिया बटौरीं वहीं शो के बाद भी स्टैंडअप कॉमेडियन की लव लाइफ को लेकर बातें खत्म नहीं हो रही हैं. मुनव्वर की पर्सनल लाइफ को लेकर ओटीटी 2 रनरअप और यूट्यूबर फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान ने बातों ही बातों ने तंज कसा है. 


अभिषेक ने उड़ाया मुनव्वर की पर्सनल लाइफ का मजाक?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अभिषेक मल्हान बिना नाम लिए मुनव्वर फारूकी की लव लाइफ का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक बंदा आता है और अभिषेक से कहता है कि- 8 मिलियन इंस्टाग्राम पर, 10 मिलियन यूट्यूब पर और फिर भी तुम्हारे पास बंदी नहीं है? इस पर जवाब देते हुए अभिषेक कहते हैं कि- भाई भगवान ने मेरे पर अभी ऐसा हाथ नहीं रखा ना कि 4-5 गर्लफ्रेंड हों, 2-3 बीविंयां हो फिर भी रियलिटी टीवी शो में जाऊं और जीत जाऊं.'


अभिषेक के दुखड़ा सुनने के बाद बंदा कहता है कि- तुम अपना रियलिटी शो का रोना रखो, मेरा तो 5 स्टार में कमरा बुक है. ये एक कॉमेडी वीडियो है जो अभिषेक ने वैलेंटाइन डे के लिए बनाया है. फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. 





मुनव्वर ने अभिषेक को दिया ये जवाब


लेकिन लगता है मुनव्वर को ये वीडियो उतना पसंद नहीं आया है. मुनव्वर ने अभिषेक को इसका जवाब भी दिया है. मुनव्वर ने इंस्टाग्राम पर अभिषेक को मैसेज कर लिखा है कि- करोदो, मैंने सोचा था कुछ डालने . स्टैंडअप कॉमेडियन के मजे ले लिए तुमने. पंचलाइन का इंतजार करों...ऑडियंस को भी मजा आएगा. मुनव्वर के टैक्स का रिप्लाई देते हुए अभिषेक ने ट्रॉफी का इमोजी के साथ लिखा है- "मस्त हो यार आप'. जिसके जवाब में फिर मुनव्वर ने लिखा- तुम्हारे टैक्स में ट्रॉफी सूट नहीं करती है. 


अपनी और मुनव्वर की चैट का स्क्रीनशॉट अभिषेक ने अपनी स्टोरी पर शेयर किया है और मुनव्वर को टैग करते हुए लिखा है- पंचलाइन का इंतजार कर रहा हूं. अब दोनों के फैंस इंतजार कर रहे हैं कि मुनव्वर आखिर अभिषेक पर क्या कॉमेडी करते हैं. 

यह भी पढ़ें:  64 साल बाद Dharmendra ने बदला अपना नाम, जानें अब किस नाम से बुलाए जाएंगे धरम पाजी