Koffee With Karan 6 के अब तक के सीजन में हमें अब तक कईं भाई बहनों की जोड़ियां देखने को मिल चुकी हैं. इस सीजन में अभी तक अर्जुन कपूर-जान्हवी कपूर, सोनम कपूर-रिया कपूर-हर्षवर्धन कपूर, शाहिद कपूर और उनके सौतेले भाई ईशान खट्टर की जोड़ी देखने को मिल चुकी हैं. 'कॉफी विद करन' के अगले एपिसोड में हमें अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा की जोड़ी दिखाई देगी. इस एपिसोड में श्वेता, अभिषेक से जुड़े हुए कई राज खोलती नजर आएंगी.

Continues below advertisement

एपिसोड के दौरान अभिषेक ने बताया कि उनका और उनकी मां जया बच्चन का रिश्ता बिल्कुल फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के किरदारों की तरह है. बिल्कुल वैसे ही जैसे फिल्म में बेटा घर के अंदर पैर रखता है और मां को होश आ जाता है.

अभिषेक ने बतया कि वो अपनी मां के बहुत करीब हैं. जबकि श्वेता दी पिता (अमिताभ बच्चन) की आंखों का तारा हैं. उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन के लिए, श्वेता हर किसी से ऊपर हैं, यहां तक ​​कि अगर भगवान भी नीचे आते हैं और अगर श्वेत दी वहां पर हैं! तो उसने लिए और कुछ मायने नहीं रखता.

Continues below advertisement

एक हफ्ते पहले मां बनी सौम्या टंडन ने इंस्टा पर शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, अभी देखें

बता दें कि अभिषेत, श्वेता और करन तीनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. शो में तीनों अपने बचपन से जुड़ी हुई यादों को भी लोगों के साथ शेयर करेंगे.

(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)

यह भी देखें: