Abdu Rozik On Bigg Boss Mandali: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) सबसे चर्चित सीजन में से एक रहा है. ‘बिग बॉस’ के हाउस में कई ऐसी चीजें हुईं, जिन्होंने खूब लाइमलाइट बटोरी. घर में दोस्ती की मिसाल देने वाली ‘मंडली’ भी बनी, जिसे क्रिएट करने का श्रेय साजिद खान (Sajid Khan) को जाता है. इस मंडली में साजिद के अलावा शिव ठाकरे (Shiv Thakare), एमसी स्टेन (MC Stan), अब्दू रोजिक (Abdu Rozik), सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) हैं.


‘बिग बॉस 16’ के आखिरी तक ‘मंडली’ की दोस्ती बनी रही. उनकी दोस्ती पर सवाल भी उठे और शो में रहने के लिए इसे बस रणनीति बताया गया, लेकिन इसका उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा. सभी ने कहा कि उनकी दोस्त हमेशा के लिए है. उनके बीच कई बार लड़ाइयां भी हुईं, लेकिन उनके बॉन्ड पर असर नहीं पड़ा. हालांकि, अब अब्दू रोजिक ने एक ऐसा स्टेटमेंट दे दिया है, जिससे ‘मंडली’ के फैंस को गहरा झटका लगा है और वे इससे बहुत निराश भी हैं.


मंडली पर क्या बोले अब्दू


अब्दू रोजिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में अब्दू मीडिया से घिरे हुए हैं. जब उनसे पूछा गया कि ‘मंडली कैसी है?’ तब अब्दू ने एक शॉकिंग स्टेटमेंट दिया, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. अब्दू ने कहा, “मंडली खत्म.” अब्दू के इस स्टेटमेंट के बाद लोग काफी दुखी हैं. हालांकि, अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ कि वाकई मंडली में दरार आ गई है या फिर अब्दू ने ये मजाक में कहा है.






अब्दू का साजिद-निमृत के साथ हुआ था विवाद


अब्दू रोजिक का साजिद खान और निमृत कौर अहलूवालिया के साथ ‘बिग बॉस’ में काफी विवाद हो गया था. निमृत के बर्थडे पर साजिद ने अब्दू की पीठ पर मजाक में एक आपत्तिजनक बात लिख दी थी, जो उनके साथ-साथ उनकी फैमिली और बाकी जनता को भी पसंद नहीं आया था. इसके बाद निमृत पर भी उनका क्रश था और ये भी खूब विवादों में रहा था. जब दोबारा अब्दू ने शो में एंट्री की थी, तब वह उन्हें इग्नोर भी करने लगे थे. हालांकि, बाद में सब ठीक हो गया था.


यह भी पढ़ें- जब नशे में धुत होकर Amitabh Bachchan से मिलने पहुंच गए थे Kapil Sharma, फिर माफी मांगने पर Big B ने कही थी ये बड़ी बात