Aamna Sharif Follows Hinduism And Islam: मुंबई में भारतीय पिता और फ़ारसी-बहरीनी मां के घर 16 जुलाई 1982 को जन्मी आमना शरीफ़ 2000 के दशक में भारतीय टेलीविज़न के सबसे पॉपुलर चेहरों में से थीं. उन्होंने एकता कपूर की हिट सीरीज़ कहीं तो होगा में कशिश सुजल ग्रेवाल की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी. को-एक्टर राजीव खंडेलवाल के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिर उन्होंने बॉलीवुड का रूख किया लेकिन हिंदी फिल्मों में वे सफल नहीं हुईं.
बॉलीवुड में रहीं फ्लॉपदरअसल 2007 में कहीं तो होगा के खत्म होने के बाद, आमना शरीफ ने बॉलीवुड में कदम रखा और आलू चाट, आओ विश करें और शकल पे मत जा जैसी फिल्मों में नज़र आई. हालांकि उनकी कोई भी फिल्म कमर्शियली हिट नहीं हुई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. इन असफलताओं के बाद, उन्होंने शो होंगे जुदा ना हम के साथ टेलीविजन पर वापसी की, जिसमें उन्होंने राकेश बापट के साथ अभिनय किया. लेकिन इस शो को कम टीआरपी से जूझना पड़ा और सिर्फ़ छह महीने बाद ही इसे बंद कर दिया गया था.
आमना शरीफ हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म को मानती हैं2013 में, आमना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंज अमित कपूर से शादी कर ली थी. अमित एक फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर से निर्माता बने हैं, इस जोड़े ने 2015 में अपने बेटे, आरैन का वेलकम किया. अमित और आमना ने करवा चौथ और ईद दोनों मनाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं, जो दर्शाती हैं कि वे हिंदू धर्म और इस्लाम दोनों की परंपराओं को अपनाते हैं. आमना का को-एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ क्लोज रिलेशनशिप है, जो अमित को भाई मानती हैं और हर साल उन्हें राखी बांधती हैं.
आमना शरीफ वर्क फ्रंटछह साल के गैप के बाद, शरीफ ने 2019 में एकता कपूर की कसौटी जिंदगी की 2 के साथ सफल वापसी की थी. ये शो आइकॉनिक 2001 की टेलीविजन सीरीज का रीबूट है. शो में आमना ने कोमोलिका चौबे की भूमिका निभाई, जिसे ओरिजनली उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था, आमना ने रीबूट में हिना खान को रिप्लेस किया था. 2020 में शो के खत्म होने तक आमना इस भूमिका में बनी रहीं. हाल ही में, वह 2022 में दो वेब सीरीज़ में दिखाई दीं - हंगामा प्ले पर डैमेज्ड सीज़न 3 और वूट सेलेक्ट पर आधा इश्क.