Aamir Ali Inside Home Photos: 'नच बलिए 3' फेम एक्टर आमिर अली ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. वे 'क्या दिल में है', 'वो रहने वाली महलों की' जैसे शोज में नजर आए. आमिर मुंबई में रहते हैं जहां उनका बेहद आलीशान घर है. हाल ही में एक्टर ने अपने इस खूबसूरत आशियाने की झलक भी दिखाई है.
आमिर अली ने मैशेबल इंडिया को अपने घर का टूर कराया. आमिर के इस घर में उनकी मां और उनका एक खास दोस्त रहता है. उन्होंने अपने साथ रह रहे एक खास दोस्त से भी दर्शकों की पहचान कराई. आमिर के इस दोस्त का नाम जोई है जो कि उनके पपी का नाम है.
ड्रॉइंग रूम को दिया क्लासी लुकआमिर अली के घर में एक बेहद क्लासी ड्रॉइंग रूम है. इसे एक्टर ने बहुत खूबसूरती से सजाया है. क्रीम कलर की वॉल्स के साथ ब्राउन फर्नीचर और कार्पेट ड्रॉइंग रूम को खूबसूरत बनाते हैं.
दीवारों पर लगी बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स, क्लासी वॉल क्लॉक और यूनिक किस्म की लाइटें इस हॉल की शोभा बढ़ाती हैं.
इस कॉर्नर में कैद हैं यादगार पलअपने घर के एक कॉर्नर में आमिर अली की जिंदगी की झलक दिखाई देती है. दरअसल इस कॉर्नर पर आमिर के बचपन से लेकर जवानी तक की तस्वीरें दीवार पर लगी हैं. इन तस्वीरों में एक्टर की जिंदगी के यादगार पल कैद हैं.
सुपरहीरो लवर हैं आमिर अलीआमिर अली ने अपना बेडरूम भी दिखाया. इस रूम में उनके फेवरेट सुपरहीरो के मिनिएचर्स मौजूद थे. आमिर ने बताया कि उनके फेवरेट सुपरहीरो मार्वल हैं. बचपन का एक किस्सा शेयर करते हुए एक्टर बताते हैं कि वे अपनी मां का दुपट्टा लेकर स्पाइडरमैन की तरह छलांग लगाया करते थे.
ये चीज है आमिर की बेस्ट फ्रेंडआमिर अली आगे बताते हैं कि उनके रूम में लगा टीवी उनका बेस्ट फ्रेंड है. वे एक रीडर पर्सन नहीं हैं बल्कि वॉचिंग पर्सन हैं और टीवी ही उनका सबसे पक्का साथी है.
इसके बाद आमिर ने अपना वर्क कॉर्नर भी दिखाया जहां बैठकर वे किताबें पढ़ते हैं और अपना काम भी करते हैं.
अनगनित कपड़ों से भरी है अलमारीएक्टर ने आगे अपने शानदार वॉडरोब की झलक भी शेयर की जो कि उनके अनगिनत कपड़ों से भरा हुआ था. आमिर ने बताया कि भले ही उनकी अलमारी में बहुत सारे कपड़े हों लेकिन वे 8-10 कपड़े ही बदल-बदलकर पहनते हैं. वे ज्यादातर टीशर्ट पहनते हैं या ऐसे कपड़े पहनते हैं जिन्हें प्रेस ना करना पड़े.
शू रैक में है जूतों की भरमारआमिर अली ने आगे अपना शू रैक भी दिखाया जिसमें उनके अलग-अलग ब्रांड्स के बहुत सारे जूते एक लाइन से रखे थे. एक जूते का जोड़ा दिखाते हुए आमिर ने बताया कि वे इसी जूते को ज्यादा पहनते हैं क्योंकि वो कंफर्टेबल है.
संजीदा शेख से रचाई थी शादीबता दें कि आमिर अली ने साल 2012 में एक्ट्रेस संजीदा शेख से शादी की थी. उनकी पहली मुलाकात टीवी सीरियल 'क्या दिल में है' के सेट पर हुई और दोनों को प्यार हो गया. कपल 9 साल तक शादी के बंधन में बंधा रहा और डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 3' का विनर भी बना. उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम उन्होंने आयरा रखा. हालांकि साल 2021 में आमिर और संजीदा का तलाक हो गया.
ये भी पढ़ें: क्या आप हेमा मालिनी का पूरा नाम जानते हैं? नहीं, तो 'ड्रीम गर्ल' का ऑफिशियल नाम जानकर हैरान रह जाएंगे