Bhojpuri song Video: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. दोनों स्टार्स कई फिल्मों और गानों में साथ नजर आ चुके हैं. दोनों की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्याद पसंद की जाने वाली जोड़ी में से एक है. हालांकि पवन सिंह और अक्षरा सिंह पिछले काफी वक्त से साथ नजर नहीं आए हैं. लेकिन उनके पुराने गानें यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. इन दिनों अक्षरा और पवन सिंह का एक रोमांटिक सॉन्ग 'तनी फेरे दी बलम जी करवटिया' यूट्यूब पर छाया हुआ है.
गाने में अक्षरा नीली साड़ी पहने जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. इस रोमांटिक सॉन्ग को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. गाने में पवन सिंह अक्षरा संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 80 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. कमेंट कर फैन्स दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस गाने को फेमस भोजपुरी सिंगर इंदु सोनाली ने गाया है. इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं. म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. अक्षरा और पवन सिंह का ये रोमांटिक गाना भोजपुरी फिल्म 'सत्या' का है. इस फिल्म के डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह हैं. जबकि प्रोड्यूसर राधेश्याम जीवराजजी लुहा, गजानंद लाल सिंह चौहान और सुजीत कुमार सिंह हैं. फिल्म में पवन सिंह, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, अन्नू उपाध्याय, उमेश सिंह, बृजेश त्रिपाठी, लोटा तिवारी, स्वीटी सिंह, निधि झा, राहुल वर्मा, मुकेश तिवारी और दयाशंकर पांडे हैं.
अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. अक्षरा ने साल में 2013 में रवि किशन-स्टारर 'सत्यमेव जयते' से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.
ये भी पढ़ें:
राम मंदिर भूमि पूजन को अक्षय कुमार ने बताया ऐतिहासिक, बोले- इस साल बहुत जल्दी आ गई दिवाली
रिया चक्रवर्ती ने 2018 में मुम्बई में खरीदा था 76 लाख रुपए का फ्लैट, अकेले चुकाई 45 फीसदी रकम