Happy Birthday Shanaya Katwe: साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस शनाया काटवे (Shanaya Katwe) एक बेहतरीन मॉडल भी रह चुकी हैं. 2018 में एक्ट्रेस ने अभिनय के क्षेत्र में अपना कदम रखा. ये एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर को लेकर उतनी चर्चा में नहीं रहीं जितना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं. एक बड़ा विवाद इस एक्ट्रेस के साथ तब जुड़ा जब इनके माथे पर इनके ही भाई की हत्या का आरोप लगा.
शनाया काटवे का जन्मदिन
26 दिसंबर 2000 को कर्नाटका में शनाया काटवे का जन्म हुआ था. कम उम्र में ही इनके पिता का निधन हो गया था और मां ने अकेले ही शनाया को माता-पिता दोनों का प्यार दिया. मां शुरू से ही चाहती थीं कि बेटी सिनेमा जगत में अपने कदम रखे. मॉडलिंग के बाद शनाया ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में साल 2018 में अपना पहला कदम रखा. 'इदम प्रेमम जीवन' एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म रही. इसके अलावा शनाया मॉडलिंग के क्षेत्र में भी शानदार काम कर रही थीं. इसी साल शनाया ने स्पाइसजेट एयरलाइन में केबिन क्रू के रूप में भी काम किया था.
शनाया पर लगा अपने भाई की हत्या का आरोप
2021 में दक्षिण भारतीय स्टार अजय राज के साथ एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'ओंडू घंटेटे काथे' से शनाया को इंडस्ट्री में पहचान मिली. तभी शनाया को लगा कि अब उनका फिल्मी करियर निकल पड़ा है. इसी बीच शनाया को नियाज नाम के शख्स से प्यार हो गया था. दोनों एक साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे थे. हालांकि शनाया के भाई राकेश काटवे को ये बात रास नहीं आई. दूसरे धर्म में बहन का दिल लगाना राकेश की आंखों को चुभने लगा था, वो शनाया के इस रिश्ते का विरोध करने लगा था जो बात एक्ट्रेस को नागंवार गुजरी और उसने अपने ही भाई के मौत की रच दी साजिश. हत्या का ये मामला साल 2021 का है.
अपराध में प्रेमी और उसके परिवार ने भी दिया था साथ
धारवाड़ के पुलिस अधीक्षक पी कृष्णकांत ने इस मामले में बयान देते हुए कहा था कि, 'राकेश उसकी लव लाइफ के लिए एक बड़ी बाधा था. इसलिए, उसकी हत्या कर दी गई और शरीर को जला दिया गया.' बता दें, पुलिस को तफ्तीश में 12 अप्रैल 2021 को देवरगुडीहल वन क्षेत्र में प्लास्टिक की थैली में बुरी तरह जली और कटी हुई लाश के टुकड़े मिले थे जिसकी शिनाख्त के बाद पता चला था कि वो राकेश की बॉडी है.
मामले में आगे की पूछताछ में शनाया काटवे (Shanaya Katwe) काटवे, नियाज, उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. पूछताछ में पता चला कि नियाज का परिवार भी इस अपराध में शामिल था. आपको बता दें, शनाया की साल 2022 में 'छोटा बॉम्बे' फिल्म भी रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death Live: तुनीषा मौत मामले की SIT जांच की मांग, कल होगा एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार