Russian Women Groove To Song Saami: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा: द राइज़ (Pushpa) दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई. फिल्म के साथ-साथ रश्मिका और अल्लू अर्जुन की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया.

फिल्म के हर गाने ने देश से लेकर विदेश तक में अपना जलवा दिखाया, अब इस फिल्म का बुखार रूस में भी देखने को मिल रहा है. रूस में ये फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है जिसके लिए अल्लू अर्जुन, रश्मिका और फिल्म के निर्देशक सुकुमार वहां पहुंच गए हैं. इस बीच, रूसी महिलाएं फिल्म के सामी-सामी की धुन पर झूमती नजर आईं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

सामी-सामी पर रूसी महिलाओं का डांस

'पुष्पा' फिल्म के पॉपुलर गाने सामी-सामी पर रूसी महिलाओं के एक ग्रुप ने जमकर डांस किया. ये गाना मूल रूप से रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में महिलाओं को मॉस्को के रेड स्क्वायर में स्टेट हिस्टोरिकल म्यूजियम के सामने डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस गाने का फीवर पहले भी लोगों पर चढ़ चुका है और आज भी लोग इस पर झूमते हुए नजर आते हैं. 

8 दिसंबर को रूस में रिलीज होगी पुष्पा

इस वीडियो को नतालिया ओडेगोवा नाम की एक रूसी महिला ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, '#saamisaami पर सोफिया का सबसे अच्छा इमोशन. लड़कियों के साथ मेरा डांस.'

बता दें, 'पुष्पा' (Pushpa) की अपार सफलता के बाद अब फैंस को 'पुष्पा 2' का बेसब्री से इंतजार है. रूस से आने के बाद पूरी टीम इस फिल्म की शूटिंग में जुटेगी. खबरें तो यहां तक हैं कि फिल्म के निर्देशक सुकुमार 'पुष्पा 2' में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. वहीं इस बार भारत में नहीं बल्कि विदेश में फिल्म की पूरी शूटिंग की जाएगी. फिल्म में शानदार गानों के साथ कुछ और दमदार कलाकार भी जुड़ेंगे. इस फिल्म को लेकर एक-एक अपडेट का इंतजार फैंस कर रहे हैं.  

ये भी पढ़ें: लेडी लव Saba Azad के एक्स ब्वॉफ्रेंड से मिले Hrithik Roshan, गले भी लगाया