Rajinikanth Car Mobbed By Fans: रजनीकांत (Rajinikanth) राजस्थान के जैसलमेर में अपनी आगामी तमिल फिल्म 'जेलर' (Jailer) की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए फैंस ने भीड़ लगा ली. निर्देशक नेल्सन के साथ पहली बार रजनीकांत कोई फिल्म करने जा रहे हैं. जैसलमेर किले के बाहर रजनीकांत की कार को फैंस ने घेर लिया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

राजस्थान में चल रही है जेलर की शूटिंग

वीडियो में तमाम प्रशंसक दिग्गज अभिनेता की कार के आसपास भीड़ लगाए हुए नजर आ रहे हैं. कुछ फैंस जहां रजनीकांत के साथ सेल्फी लेने के लिए उनकी कार के पास खड़े हो गए, तो कुछ ने थलाइवा से कार से बाहर आने की रिक्वेट की. रजनीकांत ने भी हाथ हिलाते हुए अपने फैंस को जवाब दिया. उन्होंने अपने कार की खिड़की नीचे कर फैंस को अपनी एक झलक दिखा दी. रजनीकांत की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जिसकी यहां एक झलक देखने को मिली. 

 

रजनीकांत की कार को फैंस ने घेरा

रजनीकांत जब यहां अपनी गाड़ी से निकलने की कोशिश कर रहे थे तो उनके फैंस को काबू में करने के लिए पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया था. फैंस ने जो अभिनेता के साथ फोटो या वीडियो शूट किया है वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

बता दें, 'जेलर' में रजनीकांत एक जेलर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की लगभग पूरी शूटिंग जेल के अंदर ही शूट की जाएगी. रजनीकांत के अलावा फिल्म में तमन्ना भाटिया,  राम्या कृष्णन, शिवराजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. हाल ही में सन पिक्चर्स ने 'जेलर' से जैकी श्रॉफ का एक लुक शेयर कर फिल्म में उनके किरदार की जानकारी शेयर की थी. 36 साल बाद एक बार फिर से रजनीकांत और जैकी श्रॉफ एकसाथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इससे पहले ये जोड़ी 'उत्तर दक्षिण' फिल्म में साथ काम कर चुकी है. 

सब कुछ ठीक रहा तो 'जेलर' (Jailer) इसी साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच, रजनीकांत (Rajinikanth) जल्द ही अपनी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' की शूटिंग शुरू करेंगे जिसमें उनका केमियो रोल देखने को मिलेगा. 'लाल सलाम' के साथ, ऐश्वर्या सात साल के बाद निर्देशन में वापसी कर रही हैं. फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें:

Valentines Week 2023: इन भोजपुरी गानों में मिलेगा गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का आइडिया, नहीं रहना पड़ेगा वैलेंटाइन डे पर सिंगल