Sreeleela On Pushpa 2: साल की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का काफी बज बना हुआ है. फिलहाल ‘पुष्पा 2: द रूल’ का आइटम नंबर ‘किसिक’ खूब वायरल हो रहा है. इस डांस नंबर में श्रीलीला और अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री फायर लग रही है. इस पहले ‘पुष्पा पार्ट 1’ में सामंथा रुथ प्रभु का आइटम नंबर ऊ अंटावा जबरदस्त हिट हुआ था और कई हफ्तों तक चार्ट बस्टर पर नंबर वन पोजिशन पर रहा था.

वहीं पार्ट 2 में श्रीलीला ने सामंथा को रिप्लेस किया है. अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने इस मोस्ट पॉपुलर ट्रैक को करने का फैसला क्यों किया? इसके साथ ही उन्होंने पुष्पा 2 के आइटम सॉन्ग के लिए सामंथा से कम फीस मिलने की अफवाहों पर भी अपना रिएक्शन दिया है.

श्रीलीला ने पुष्पा 2’ का आइटम सॉन्ग किसिक क्यों किया? अपने फैसले के बारे में बोलते हुए, श्रीलीला ने कहा, “यह गाना अपने आप में मेरी पसंद को सही ठहराएगा. यह आपका टिपिकल आइटम सॉन्ग नहीं है. इसके पीछे एक स्ट्रॉन्ग नेरेटिव कारण है, जो फिल्म रिलीज होने पर क्लियर हो जाएगा."

 

क्या पुष्पा 2 के लिए श्रीलीला को सामंथा से कम मिली फीस? श्रीलीला ने गाने के लिए सामंथा से कम फीस मिलने की अफवाहों पर भी बात की. श्रीलीला ने कहा, "हमने अभी तक निर्माताओं के साथ फीस पर भी चर्चा नहीं की है." बता दें कि ऐसी खबरें आई हैं कि श्रीलीला को गाने के लिए 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है जबकि सामंथा को ‘पुष्पा पार्ट 1’ में आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंटावा’ के लिए कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये मिले थे: हालांकि अब श्रीलीला ने अपने जवाब से इन सभी अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है.

किसिक की तुलना ऊ अंटावा से हो रही हैदेवी श्री प्रसाद द्वारा कंपोज, किसिक पहले से ही चर्चा का विषय बन गया है. फैंस इसकी तुलना पुष्पा: द राइज़ में सामंथा रुथ प्रभु के आइकॉनिक ‘ऊ अंटावा’ से कर रहे हैं.  लॉन्च होने के 12 घंटों के भीतर, ट्रैक को 17.7 मिलियन व्यूज मिले. फैंस और क्रिटिक्स ने गाने को मिला-जुला रिएक्शन दिया है.

कब रिलीज हो रही पुष्पा 2’इन सबके बीच बता दें कि सुकुमार द्वारा निर्देशित सीक्वल में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है. वहीं किसिक पहले से ही एक चार्टबस्टर है और  दर्शकों को ये देखने का बेसब्री से इंतजार है कि यह मच अवेटेड फिल्म की कहानी में कैसे फिट बैठता है।

 

ये भी पढ़ें- 'सूरज से मिलने से पहले जिया खान ने की थी 4-5 बार सुसाइड की कोशिश', जरीना वहाब का खुलासा