Poonam Kaur Diagnosed With Fibromyalgia: हाल ही में साउथ फिल्मों की चर्चित एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपनी मायोसिटिस बीमारी से पीड़ित होने का खुलासा किया था, जिसका इलाज कराने के लिए वो विदेश जा रही हैं, वहीं अब खबर ये आ रही हैं कि दक्षिण फिल्मों की ही एक्ट्रेस पूनम कौर (Poonam Kaur) को फाइब्रोमायल्जिया (Fibromyalgia) नाम की बीमारी हो गई है.

इस बीमारी में थकान, नींद, याददाश्त और मिजाज के साथ-साथ शरीर में काफी दर्द बना रहता है. दक्षिण फिल्मों में अभिनय करने के साथ पूनम एक एक्टिविस्ट भी हैं, उन्होंने हाल ही में केरल का दौरा किया था जहां उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला.

फाइब्रोमायल्जिया से पीड़ित हैं पूनम कौर

पूनम ने फाइब्रोमायल्जिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'चलो थोड़ा आराम करते हैं.' ये पढ़ता है: 'फाइब्रोमायल्गिया तब होता है जब एक प्रेरित व्यक्ति को बहुत सारे काम के साथ धीमा और आराम करने के लिए मजबूर किया जाता है...'

 

राहुल गांधी के साथ तस्वीर आने के बाद हुआ था विवाद

बता दें, हाल ही में पूनम कौर काफी चर्चा में रही थीं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करने वाली फिल्मी हस्तियों में से वो एक थीं. इस यात्रा में उन्हें राहुल गांधी के बगल में चलते हुए देखा गया था. यात्रा में पूनम की मौजूदगी ने काफी विवाद भी खड़ा कर दिया था, क्योंकि उन्हें राजनेता के साथ हाथ में हाथ डाले स्पॉट किया गया था. दोनों की इस तस्वीर पर हुए विवाद के बाद पूनम को अपने खिलाफ विवादित और अपमानजनक टिप्पणी बंद करने के लिए आगे आना पड़ा. 

इस तस्वीर पर विवाद होने के बाद अभिनेत्री पूनम कौर खुद बचाव में उतरीं और कहा कि जिन लोगों की नजरें गंदगी से भरी हो उसके बारे में कुछ कहना भी बेकार है. जहां तक राहुल जी ने हाथ पकड़ा दरअसल वो यात्रा के दौरान फिसल गईं थीं और गिरने से बचाने के लिए हाथ थाम लिया. अब इस तरह की तस्वीर पर भी अगर किसी को राजनीति सूझती हो तो वो भला और क्या कहें. लेकिन सियासत में आरोप की मर्यादा होनी चाहिए. सियासी तौर पर आप भले ही एक दूसरे की जमकर मुखालफत करते हों एक बात का ख्याल रखना चाहिए कि किसी की मर्यादा को ठेस ना पहुंचे.

बता दें, हैदराबाद जन्मी और पली-बढ़ी पूनम कौर (Poonam Kaur) ने अपनी पढ़ाई हैदराबाद पब्लिक स्कूल से की. दिल्ली में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से उन्होंने फैशन डिजाइनिंग किया. 2006 में अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने तेजा की निर्देशित एक फिल्म साइन की लेकिन बाद में उन्हें ये फिल्म नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने 'ओका विचित्रम' फिल्म की. पूनम कौर 'मायाजालम' समेत कई तेलुगु फिल्मों में लीड रोल प्ले कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म 'श्रीनिवास कल्याणम' थी.

ये भी पढ़ें:

Money Laundering Case: 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के सामने पेश हुईं Nora Fatehi, सामने आया ये वीडियो