वो दिन अब लद गए जब साउथ फिल्म इंड़स्ट्री को हिंदी फिल्मों से कमतर आंका जाता था. पिछले एक दशक में, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों को लगातार मात दी है. इससे दक्षिण के सितारों का कद भी बढ़ा है, जिनमें से कुछ अब धन के मामले में बॉलीवुड के टॉप सुपरस्टार्स से भी आगे निकल हए हैं. आज हम यहां आपको साउथ के सबसे अमीर एक्टर के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी बेशुमार धन दौलत से बॉलीवुड एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है.

Continues below advertisement

साउथ के सबसे अमीर एक्टर हैं नागार्जुनहम साउथ के जिस सबसे अमीर एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी हैं. मनीकंट्रोल के मुताबिक, नागार्जुन की कुल नेटवर्थ $410 मिलियन यानी 3572 करोड़ से ज्यादा है. ऐसे में वे शाहरुख और जूही चावला के बाद पूरे भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक बन गए हैं.

नागार्जुन ने रईसी के मामले में इस बॉलीवुड सितारों को छोड़ा पीछेनागार्जुन ने अपनी बेशुमार धन दौलत के चलते अमिताभ बच्चन (₹3200 करोड़), ऋतिक रोशन (₹3100 करोड़), सलमान खान (₹2900 करोड़), अक्षय कुमार (₹2700 करोड़) और आमिर खान (₹019 करोड़) जैसे बॉलीवुड के टॉप सितारों को पीछे छोड़ दिया है.

Continues below advertisement

नागार्जुन ने कैसे कमाई अकूत संपत्तिनागार्जुन तेलुगु सिनेमा के सबसे सक्सेसफुल अभिनेताओं में से एक रहे हैं, लेकिन वे कभी भी टॉप स्टार नहीं रहे. यह तमगा सबसे लंबे समय तक चिरंजीवी के पास रहा, उसके बाद प्रभास और राम चरण ने उन्हें छीन लिया. फिर भी, नागार्जुन इन सभी की कुल संपत्ति से भी ज़्यादा अमीर हैं. इसकी वजह उनका स्मार्ट बिजनेस इनवेस्टमेंट है.

  • नागार्जुन ने न केवल फिल्मों से, बल्कि रियल एस्टेट, सिनेमा और स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी सहित कई अन्य बिजनेस में इनवेस्ट करके खूब दौलत कमाई है.
  •  नागार्जुन टॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो में से एक, अन्नपूर्णा स्टूडियो के मालिक हैं.
  •  वह एक रियल एस्टेट और निर्माण कंपनी, एन3 रियल्टी एंटरप्राइजेज के भी मालिक हैं.
  •  दैनिक भास्कर के अनुसार, नागार्जुन के स्वामित्व वाली सभी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी की वैल्यू लगभग ₹900 करोड़ है.
  •  इसके अलावा, नागार्जुन के पास तीन स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी के अलावा एक प्राइवेट जेट और आधा दर्जन से ज्यादा लग्जरी कारों जैसी कई शानदार चीजें भी हैं.

 

नागार्जुन ने दी हैं कईं शानदार फिल्मेंनागार्जुन का फिल्मों में भी शानदार करियर रहा है, जिसमें मास, शिवा, डॉन और मनम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। उन्होंने खुदा गवाह, क्रिमिनल, ज़ख्म और ब्रह्मास्त्र जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. हाल ही में एक्टर धनुष के साथ कुबेर में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2 BO Day 1 Prediction: 2025 की टॉप 5 ओपनर मे जगह बना पाएगी 'सन ऑफ सरदार 2'? जानें- पहले दिन कितना कर सकती है कलेक्शन