Naatu Naatu In Oscars: एसएस राजामौली की 'आरआरआर' दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्कर तक का सफर तय कर चुकी है. फिल्म के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला है और इस बात से पूरा भारत गर्व महसूस कर रहा है. अब इस नॉमिनेशन को लेकर एक मशहूर सिंगर ने भविष्यवणी की है.


पद्मश्री पुरस्कार विजेता भारतीय गायक अनूप जलोटा ने भविष्यवाणी की, "'नाटू नाटू' का ऑस्कर के लिए नामांकित होना एक अच्छी खबर है. भारतीय संगीत को विश्व स्तर पर पसंद किया जाता है, और मुझे यकीन है कि ऑस्कर भी मिलेगा."


ऑस्कर में नामांकित होने वाला पहला भारतीय गीत होने के नाते, 'नातू नातू' हर भारतीय को गर्व महसूस करा रहा है. 'आरआरआर' की पूरी टीम की निगाहें अब 13 मार्च को सुबह साढ़े पांच बजे होने वाले बड़े अवॉर्ड समारोह पर हैं. सिर्फ एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण ही नहीं, बल्कि फिल्म बिरादरी के कई अन्य लोग उत्साहित हैं और नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यहां बता दें कि इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी के तहत 'नाटू नाटू' जीत हासिल कर चुका है.  






पद्म पुरस्कार का ऐलान


'आरआरआर' फिल्म के चर्चित गाने नाटू-नाटू ने हाल ही में इतिहास रच दिया. इस गाने ने ऑस्कर नॉमिनेशन की फाइनल लिस्ट में जगह बनाई. इसके अलावा भी इस गाने ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. 'आरआरआर' फिल्म के साथ इस गाने ने दुनियाभर में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का नाम रोशन किया है. वहीं अब एमएम कीरावनी को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा भी फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. 


ये भी पढ़ें: Pathaan Box Office Collection: 'पठान' के आगे नहीं टिकी KGF 2! शाहरुख खान की फिल्म ने पहले ही दिन तोड़ा रिकॉर्ड