Good Bad Ugly Box Office Collection Day 8: जिस दिन सनी देओल की जाट रिलीज हुई उसी दिन अजित कुमार की तमिल फिल्म गुड बैड अग्ली भी रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों को एक ही प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है. मेकर्स ने दोनों अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों को 10 अप्रैल को रिलीज किया.

एक तरफ जहां सनी पाजी की जाट धमाल मचा रही है तो वहीं गुड बैड अग्ली का कलेक्शन भी ठीकठाक हो रहा है. हालांकि, हाल के कुछ दिनों में फिल्म की कमाई में कमी जरूर आई है, लेकिन कल से शुरू होने वाले वीकेंड में उम्मीद है कि फिल्म फिर से स्पीड पकड़ लेगी.

फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं और फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि अजित कुमार की तमिल फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

गुड बैड अग्ली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्मों के कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 29.25 करोड़ रुपये की धाकड़ ओपनिंग की. इसके बाद दूसरे दिन और तीसरे दिन ये कमाई 15 करोड़ और 19.75 करोड़ रही. तीसरे और चौथे दिन फिल्म 22.3 और 15 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, 6वें और सातवें दिन ये कमाई घटकर 7 करोड़ और 5.5 करोड़ रह गई.

फिल्म ने आज 10:25 बजे तक 5 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 118.85 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

जाट vs गुड बैड अग्ली में किसने मारी बाजी

जाट और गुड बैड अग्ली दोनों ही फिल्मों को पुष्पा 2 बनाने वाले मैथ्री मूवी मेकर्स ने बनाया है. जहां जाट का बजट 100 करोड़ रुपये है तो वहीं गुड बैड अग्ली का कोईमोई के मुताबिक 270-300 करोड़ के आसपास. 

जहां जाट ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का 60 प्रतिशत से ज्यादा निकाल लिया है तो वहीं गुड बैड अग्ली ने 39 प्रतिशत ही निकाला है.

जाट के हर रोज के कलेक्शन में ज्यादा गिरावट नहीं आ रही, जबकि गुड बैड अग्ली ने जैसी ओपनिंग ली थी उसे देखते हुए सिर्फ 5-6 करोड़ का बिजनेस बेहद कम है. यानी जाट ने बाजी मार ली है.

गुड बैड अग्ली के बारे में

गुड बैड अग्ली में अजित कुमार लीड रोल प्ले कर रहे हैं. उनके अलावा फिल्म में तृषा कृष्णन भी हैं. फिल्म को अधिक रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया है. हाई ऑक्टेन एक्शन से सजी ये फिल्म अजित कुमार की विदामुयार्ची के बाद इस साल दूसरी फिल्म है.