PVT04: टॉलीवुड के 'मेगा फैमिली हीरो' (Mega Family Hero)पंजा वैष्णव तेज (Vaishnav Tej) नवोदित डायरेक्टर श्रीकांत एन. रेड्डी (Srikanth N Reddy)के साथ अपनी आने वाली चौथी फिल्म के लिए एक साथ काम कर रहे हैं. जो पूरी तरह से एक्शन ड्रामा एंटरटेनर फिल्म है. इसके साथ ही निर्माताओं ने फिल्म हैशटैग पीवीटी 04 की रिलीज होने की तारीख की जानकारी दी है.
आखिर क्या है फिल्म की कहानी? एक्टर वैष्णव तेज मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi)के भतीजे हैं और 'कोंडा पोलम' (Konda Polam) जैसी फिल्मों में उनकी शानदार एक्टिंग पहले भी देखा जा चुका हैं. एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) फिल्म में वैष्णव तेज के साथ अहम महिला की भूमिका निभाते नजर आने वाली हैं. निर्माताओं ने पहले फिल्म की एक झलक जारी की थी. जिसमें थोड़ा सा फिल्म के बारे में हिंट दिया गया था कि फिल्म हैसटैग पीवीटी 04 (Hastag PVT 04) एक मास और फुल एक्शन ड्रामा से भरपूर होने वाली हैं. एक्टर को फिल्म के लिए कई बदलाव से गुजरना पड़ता है.
अब होगी फिल्म रिलीज? फिल्म का निर्माण सूर्यदेवरा नागा वामसी (Suryadevara Naga Vams)और एस. साई सौजन्य (s sai sowjanya)ने एक साथ मिलकर बना रहे हैं. सिथारा एंटरटेनमेंट्स (Sithara Entertainments) और फॉर्च्यून फोर (fortune four)सिनेमा के बैनर तले फिल्म को बनाया जा रहा है. वहीं इस फिल्म को श्रीकारा स्टूडियो बना रहा है. इसके साथ ही डुडले फिल्म की सिनेमैटोग्राफी संभाल रहे हैं और नवीन नूली (Naveen Nooli) संपादक हैं और ए.एस. प्रकाश (A.S. Prakash) फिल्म के कला डायरेक्टर हैं.वहीं इस फिल्म को 29 अप्रैल, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
सिथारा एंटरटेनमेंट्स ने शेयर कीसिथारा एंटरटेनमेंट्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्ट शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा,इस 29 अप्रैल 2023 को फिल्म हैसटैग पीवीटी 04 साभी सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है,#PanjaVaishnavTej बिल्कुल नए धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं जैसा पहले कभी नहीं देखा होगा.
A journey of the fierce one, #PVT04 in theatres from this 29 April 2023! 🔥#PanjaVaisshnavTej in the all new massy pulsating action avatar like never before! 🌟@sreeleela14 #SrikanthNReddy @vamsi84 #Dudley #SaiSoujanya @SitharaEnts @Fortune4Cinemas #SrikaraStudios pic.twitter.com/P4zSvjmRwW
— Sithara Entertainments (@SitharaEnts) January 2, 2023