Celebrities Reaction On SS Rajamouli Speech: क्रिटिक च्वाइस अवार्ड्स में फिल्म निर्माता एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के प्रभावशाली भाषण ने न केवल दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोगों को भी उनकी स्पीच ने प्रभावित किया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बाद, आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), सामंथा रुथ प्रभु से लेकर अनन्या पांडे तक सभी फिल्म निर्माता की सराहना करते नहीं थक रहे हैं. 


राजामौली के भाषण की हो रही सराहना


बता दें, क्रिटिक च्वाइस अवॉर्ड्स में राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने सर्वश्रेष्ठ गीत सहित दो प्रमुख पुरस्कार अपने नाम किए. इस सम्मान के मिलने के बाद राजामौली ने अपनी एक शानदार स्पीच दी जिसने हर किसी को उनका प्रशंसक बना दिया है. आलिया भट्ट ने एसएस राजामौली के भाषण को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा करते हुए लिखा, 'इस पल के लिए किसी शब्द की जरूरत नहीं है.' उन्होंने 'आरआरआर' में राम चरण के साथ एक खास  भूमिका निभाई है. फिल्म में जूनियर एनटीआर और अजय देवगन भी नजर आए थे.


निर्माता के मुरीद हुए ये सितारे


भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए वरुण धवन ने लिखा, 'क्या शानदार पल है वाह.' अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भाषण साझा किया और लिखा, 'बियॉन्ड !!!'. सामंथा रुथ प्रभु ने भी बिग हार्ट का इमोजी राजामौली के भाषण के साथ शेयर किया. मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर राजामौली का भाषण साझा करते हुए कुछ हाथ उठाने वाले इमोजी शेयर किए हैं. 




एसएस राजामौली ने अपनी स्पीच में कहा था, 'मेरे जीवन की सभी महिलाओं के लिए, मेरी मां राजनंदानी, उन्हें लगा कि स्कूली शिक्षा को अधिक महत्व दिया जा रहा है. इसीलिए उन्होंने मुझे कॉमिक्स और कहानी की किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि मेरी क्रिएटिविटी को बढ़ाने में मदद मिले. मेरी पत्नी की बहन श्रीवल्ली, जो मेरे लिए एक मां की तरह बनीं, वह हमेशा मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने के लिए प्रोत्साहित करती हैं.'






 


इतना ही नहीं अवॉर्ड फंक्शन में 'बाहुबली' निर्देशक ने अपनी पत्नी और बेटियों के बारे में भी बात करते हुए कहा, 'मेरी पत्नी रमा, वो मेरी फ़िल्मों की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हैं, लेकिन उससे भी बढ़कर वह मेरी ज़िंदगी की डिज़ाइनर हैं. अगर वो नहीं होतीं तो आज मैं यहां नही होता. मेरी बेटियां मेरे लिए कुछ नहीं करतीं, लेकिन उनकी बस एक मुस्कान जीवन को रोशन करने के लिए काफी है.' आगे अपने भाषण को खत्म करते हुए निर्देशक ने कहा, 'आखिरकार मेरी मातृभूमि, भारत, मेरा भारत महान. जय हिंद. धन्यवाद.'


ये भी पढ़ें:


'Pushpa 2' को लेकर रश्मिका मंदाना ने दिया ये खास अपडेट, श्रीवल्ली के किरदार में धमाल मचाने को तैयार