400 रुपए से भी कम कीमत की है तैमूर की क्रिसमस थीम रेड स्वेटशर्ट, यहां हो रही है आउटफिट की सेल
एबीपी न्यूज़ | 31 Dec 2020 02:38 PM (IST)
करीना कपूर खान और सैफ अली खान द्वारा आयोजित क्रिसमस पार्टी में उनके बेटे ने तैमूर अली खान ने क्रिसमस थीम लाल रंग का स्वेटशर्ट पहना था. इसकी कीमत चार सौ रुपए भी कम यानी 389 रुपए है. ये स्वेटशर्ट सेल में मिल रही है.
बॉलीवुड ने हाल ही में क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इन तस्वीरों में करीना कपूर खान और सैफ अली खान द्वारा आयोजित क्रिसमस पार्टी सेलिब्रेशन की तस्वीरें सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इन तस्वीरों में तैमूर अली खान भी दिखाई दिए. तैमूर के चिकन खाने वाली तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरी. इस दिन तैमूर क्रिसमस थीम पर आधारित लाल रंग का स्वेटशर्ट पहना हुआ था. इस लाल रंग के स्वेटशर्ट में तैमूर का एक डांसिंग वीडियो भी वायरल हुआ. इस लाल रंग के स्वेटशर्ट पर 'क्रिमसस' और 'डायनासोर' लिखा हुआ था. तैमूर लाल रंग के इस आउटफिट में बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. क्या आप जानते हैं इस लाल रंग के स्वेटशर्ट की कीमत कितनी है? आप इसकी कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे. करीना कपूर खान ने इसे एक सेल में खरीदा है. 389 में रुपए में स्वेटशर्ट इस स्वेटशर्ट की कीमत 389 रुपए है. जी हां, आपने सही पढ़ा. इसकी कीमत 400 रुपए से भी कम. इसका ऑरिजन प्राइज 1299 रुपए है. इस पर 70 प्रतिशत का ऑफ है. बता दें कि करीना कपूर खान ने अपने घर पर क्रिसमस लंच और डिनर की पार्टी का आयोजन किया था. यहां देखिए स्वेटशर्ट की कीमतकरीना कपूर खाने शेयर की तस्वीर करीना कपूर खान ने इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि वह तैमूर अली खान का फोकस तुर्की(चिकन) खाने में लगा हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने लिखा,"कोई तुर्की को पसंद कर रहा है." इसके साथ ही उन्होंमे चिकन, ब्लास्ट और क्रिसमस ट्री वाले इमोजी को शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ मेरी क्रिसमस भी लिखा. यहां देखिए तैमूर अली खान का डांस वीडियो-ये भी पढ़ें: