कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में दूरदर्शन पर रामायण रीटेलीकास्ट हो रही है. पौराणिक शो फैंस के बीच खासा लोकप्रिय साबित हो रहा है. इसी बीच अचानक रिपोर्ट्स आई कि इस शो में अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप की मम्मी 'त्रिजटा' का किरदार निभाया था. जैसे की ताहिर कश्यप को ऐसी खबरों के बारे में पता चला उन्होंने तुरन्त इन्हें सीरे से खारिज करते हुए अपना रिएक्शन दे डाला.


शो से 'त्रिजटा' के किरदार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. जिसमें कहा जा रहा था कि यह रोल ताहिरा की मां अनीता कश्यप ने निभाया है. इस बारे में बात करते हुए ताहिर कश्यप ने साफ कर दिया है कि उनकी मां कभी भी 'रामायण' शो का हिस्सा नहीं रहीं. इन बातों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. इस तरह की सभी रिपोर्ट्स गलत हैं. वह एजुकेशन से जुड़ी थीं और इस शो से कोई भी कनेक्शन नहीं है.


Video: बेडरूम में पत्नी मीरा कपूर के साथ फ्लर्ट करते शाहिद कपूर का वीडियो वायरल, यहां देखिए





इसके साथ ही आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर 'त्रिजटा' को लेकर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं. 'त्रिजटा' को इन मीम्स में दुनिया की पहली रिपोर्टर तक कहा जा रहा है.


कंगना रनौत के वीडियो पर सुजैन खान की बहन फराह का रिएक्शन, दे दी ये नसीहत 





लॉकडाउन के कारण शुरू हुआ रामायण का रीटेलीकास्ट दर्शकों के रबीच खासा लोकप्रिय हो रहा है. ये शो शुरुआत से ही काफी पसंद किया गया और टीआरपी में भी काफी उछाल आया.


ये भी पढ़ें:


Video: लॉकडाउन में गर्लफ्रेंड यूलिया के साथ फार्महाउस में हैं सलमान खान, गलती के कारण वायरल हो रहा है ये क्लिप


Oops: जब सलमान खान से सवाल पूछने आईं 'ऐश्वर्या', आंखों में देख भी नहीं पा रहे थे सुपरस्टार, Viral Video