तारक मेहता का उल्टा चशिमा एक ऐसा शो है जिसमें कई कलाकार आए और गए. इस शो में लोगों ने चाइल्ड आर्टिस्ट को बड़े होते देखा है. इन्हीं में से एक शो में भिड़े की बेटी सोनू उर्फ निधि भानुशाली भी रहीं, जिनकी छवि जहन में एक सीधी सादी पढ़ाकू और मासूम बच्ची की बसी है. मगर उनकी कुछ झलकियां ऐसी हैं जो आपके होश उड़ा देंगी.


दरअसल, तारक मेहता की सोनू यानी निधि भानुशाली ने कर्नाटक के मुल्की से सर्फिंग करते हुए अपनी तीन बेहद कातिलाना तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में निधि समंदर के बीचो बीच पानी में अपना जलपरी अवतार दिखा रही हैं. पहली तस्वीर में, वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं, दूसरी में वह तैरती हुईं दिख रही हैं और तीसरी में वह काफी ड्रेमेटिक अंदाज में अपने बालों को झटकती नजर आ रही हैं.





निधि की यह झलकियां सोशल मीडिया पर हर किसी के रोंगटे खड़ी कर रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए निधि ने लिखा, 'दूसरे दिन, पानी में कुछ समय बिताया. इन दिनों शूटिंग के लिए उतना समय निकालना थोड़ा मुश्किल हो गया है, जितना मैं करना चाहती हूं, लेकिन जुनून वही रहता है.'


सोशल मीडिया पर निधि की तस्वीेरें खूब वायरल हो रही हैं. वैसे यह पहली बार नहीं, निधि हमेशा ही छुट्टी के मूड में रहती हैं और उन्हें नई-नई जगह एक्सप्लोर करने का काफी शौक है. वहीं उनके हर पोस्ट पर फैंस अपनी नजरें टिकाए रहते है. कहना गलत नहीं होगा कि सालों पहले शो छोड़ने के बाद भी निधि की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग तगड़ी है. अब निधि भानुशाली का अपना यूट्यूब चैनल है, जिसमें वह भारत के अलग-अलग टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में जानकारी देती हैं.


यह भी पढ़ें-


हेमा मालिनी नहीं से पहले इस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर लट्टू थे संजीव कुमार, इस कारण नहीं बन पाई थी बात!


जब सैफ से शादी करने जा रहीं करीना से लोगों ने कहा था कि तुम्हारा करियर तबाह हो जाएगा, ये था पूरा माजरा!