तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता घर-घर में फेमस हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि शो में तो जेठालाल उनकी खूबसूरती के कायल हैं ही लेकिन शो से बाहर भी क्या बूढ़े और क्या जवान, हर कोई उनका दीवाना है. आखिर बूढ़े और जवानों के बीच बबीता जी की पॉपुलैरिटी इतनी क्यों है? इस बात का जवाब मुनमुन ने खुद दिया है. कॉमेडियन जाकिर खान के यूट्यूब शो हैलो इंडिया 2021 में पहुंचीं मुनमुन ने अपनी लोकप्रियता के बारे में बात की और कहा कि उन्हें लगता है कि बूढ़ों और जवानों के बीच वो इतनी पॉपुलर इसलिए हैं क्योंकि बूढ़े उन्हें देखकर ये सोचते होंगे कि काश हमारी भी कोई ऐसी गर्लफ्रेंड होती. वहीं टीनएजर्स को लगता है कि भविष्य में उनकी कोई गर्लफ्रेंड हो तो वो उनके जैसी हो. मुनमुन ने इसके अलावा जाकिर को ये भी बताया कि उन्हें ट्रेवलिंग का बेहद शौक है.
इसके अलावा कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उन्हें कॉमेडी ने कैसे उत्साहवर्धक बनाए रखने में मदद की. मुनमुन ने ये भी बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जाकिर के कई कॉमेडी शो देखकर अच्छा टाइम काटा. जब ज़ाकिर ने पूछा कि आपको बचपन में सुना हुआ कोई जोक याद है तो मुनमुन हंसते हुए लोटपोट हो गईं और उन्होंने बताया कि एक जोक था जो बहुत कॉमन था-दूर से देखा तो अंडे उबल रहे थे, पास जाकर देखा तो गंजे उछल रहे थे.