Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Video: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब जेठालाल ने बबीता जी को याद न किया हो. भई बबीता जी की अदाओं के तो दीवाने हैं हमारे जेठालाल (Jethalal). बस उनका नाम क्या सुन जाएं उनकी तो मानो दुनिया ही हिल जाती है. भले ही कोई कुछ भी कहे लेकिन जेठालाल बबीता जी (Babita Ji) की बात नहीं टालते और कई बार तो उन्हें इम्प्रेस करने के चक्कर में वो खुद मुश्किलों में घिर चुके हैं. खैर, बबीता जी के लिए तो सब कुछ जायज है. लेकिन इतना सब होने के बाद भी आज तक उन्हें बबीता जी मिल नहीं पाई है. अब सालों बाद इसकी असली वजह हमें पता चल गई है और वो वजह हम आपके साथ शेयर करना चाहते हैं.
वीडियो में छिपी है वजहहाल ही में हमें एक वीडियो हाथ लगी है जिसमें साफ साफ पता चल गया है कि जेठालाल की इतनी कोशिशों के बावजूद भी बबीता जी उन्हें क्यों नहीं मिल पा रही हैं. आप भी ये जानने के लिए उत्सुक होंगे कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है? तो चलिए बताते हैं आपको. दरअसल, ये वीडियो इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड शो का है जिसमें बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को People Choice Award Popula/supporting Actress का अवॉर्ड मिला था. मुनमुन दत्ता वो अवॉर्ड लेने स्टेज पर आती हैं और विनिंग स्पीच देती हैं. लेकिन स्पीच खत्म होने के बाद शो के होस्ट मनीष पॉल उन्हें रोक लेते हैं और कहते हैं कि “मैं एक राज खोलना चाहता हूं कि जेठालाल इतनी मेहनत कर रहे हैं लेकिन कुछ हो नहीं रहा तो इसके पीछे का कारण मैं एक तस्वीर में आपको दिखाना चाहता हूं” तभी जो तस्वीर स्क्रीन पर आती हैं उसे देखकर तो आप भी हक्के बक्के रह जाएंगे.
जी हां...बापूजी…दरअसल, सेट पर कलाकार एक दूसरे के साथ अच्छी बन्डिंग शेयर करते हैं. वहीं अमित भट्ट जो शो में चंपकलाल गड़ा की भूमिका निभा रहे हैं वो उम्र में जेठालाल यानी दिलीप जोशी से छोटे हैं. ऐसे में एक अच्छी बॉन्डिंग वो मुनमुन दत्ता के साथ भी शेयर करते हैं.
ये भी पढ़ेंः क्या Kapil Sharma Show में अब नहीं दिखेंगी Sumona Chakravarti? तस्वीर देखकर तो यही लग रहा है