Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोरी होने के कारण नहीं मिल पाता था काम, अंजलि भाभी ने सुनाए स्ट्रगल के दिनों के किस्से
ABP Live | 17 Feb 2022 06:28 PM (IST)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Star Cast: हाल ही में सुनयना फ़ौजदार (Sunayana Fozdar) ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ समेत स्ट्रगल के दिनों से जुड़े किस्से सुनाए हैं.
सुनयना फौजदार
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं. इनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) तक शामिल हैं. आज हम आपको इस टीवी सीरियल में अंजलि भाभी का किरदार निभाने वाली सुनयना फ़ौजदार (Sunayana Fozdar) के बारे में बताने जा रहे हैं.
हाल ही में सुनयना ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ समेत स्ट्रगल के दिनों से जुड़े किस्से सुनाए हैं. सुनयना ने इस इंटरव्यू में बताया है कि वे बेहद सेंटिमेंटल महिला हैं और उन्हें इम्प्रेस करने के लिए किसी फैंसी गिफ्ट और कैंडल लाइट डिनर की नहीं है बल्कि केयरिंग नेचर की ज़रूरत पड़ती है.
सुनयना बताती हैं कि उन्हें काम मिलने में वैसे तो कभी दिक्कत नहीं हुई लेकिन एक जैसा किरदार निभाने की एकरसता तोड़ने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. एक्ट्रेस कहती हैं, ‘टचवुड, मुझे काम हमेशा मिला है, मैं फ़िल्मी बैकग्राउंड से नहीं आती हूं. मुझे कॉलेज के ज़माने में बप्पी दा के म्यूजिक वीडियो ‘गोरी हैं कलाइयां’ में काम करने का मौक़ा मिला था. जिसके बाद मैने साउथ इंडियन फिल्मों, विज्ञापन आदि में काम किया था और फिर मुझे टीवी सीरियल्स में काम करने का मौक़ा मिला था. हालांकि, अच्छा रोल पाने के लिए हमेशा ही स्ट्रगल करना पड़ता है’.
सुनयना फ़ौजदार अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताती हैं कि जब वे ऑडिशन के लिए जाया करती थीं तब लोग उनसे कहते थे, ‘आप फेयर हो और काफी मॉडर्न लगती हो’. यही नहीं सुनयना की मानें तो ऑडिशन के दौरान उनसे यहां तक कह दिया गया था ‘कि आप गरीब नहीं दिख सकतीं’. एक्ट्रेस की मानें तो इन सब वजहों के चलते उनपर टाइप कास्ट होने का प्रेशर आ गया था और काम मिलने में थोड़ी बहुत कठिनाई हुई थी.