Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah : सोनू यानि पलक सिधवानी ने कश्मीरी लुक में ढाया कहर, गाने पर झूमकर किया डांस
एबीपी न्यूज़ | 29 Jan 2021 03:45 PM (IST)
हाल ही में पलक सिधवानी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसको लेकर वो खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. इस वीडियो में वो एक कश्मीरी लड़की के लुक में नज़र आ रही हैं
source - instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पिछले 12 सालों में 2 बार सोनू के कैरेक्टर को बदला जा चुका है. फिलहाल शो में तीसरी सोनू यानि पलक सिधवानी(Palak Sidhwani) को खूब पसंद किया जा रहा है. शो के अलावा वो सोशल मीडिया पर भी खूब छाई रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसको लेकर वो खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. इस वीडियो में वो एक कश्मीरी लड़की के लुक में नज़र आ रही हैं और उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अपने फैंस से एक सवाल भी पूछा है. कश्मीरी लुक में किया मज़ेदार डांस एक वीडियो पलक सिधवानी ने अपने इंस्टाग्राम(Palak Sidhwani Instagram) अकाउंट से शेयर किया है जिसमें वो कश्मीरी लड़की के लुक में नज़र आ रही हैं. उन्होंने वेलवेट का लाल और सफेद रंग का कश्मीरी सूट पहना है. और कानों में बड़े बड़े ईयरिंग, हाथों में मेटल की चूड़ियां और गले में हार पहने दिख रही हैं. बेहद ही खूबसूरत लग रहीं पलक सिधवानी ‘झुमका बरेली वाला’ गाने पर बेहद ही सुंदर डांस भी कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए पलक ने फैंस से मज़ेदार सवाल भी पूछा. उन्होंने पूछा कि आप मेरे कश्मीरी लुक को कितने नंबर देंगे. रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं पलक सिधवानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 12 सालों से चल रहा है. और इस शो में अब टप्पू सेना काफी बड़ी हो चुकी है. पलक सिधवानी इस शो में सोनू का रोल प्ले कर रही हैं जो पढ़ाई में तो होशियार है ही साथ ही काफी खूबसूरत भी हो गई है. पलक सिधवानी इस रोल में काफी अच्छे से निभा रही हैं. जितनी वो इस शो में खूबसूरत और स्टाइलिश नज़र आती हैं उतनी ही असल जिंदगी में वो ग्लैमरस हैं. वो अक्सर स्टाइलिश अंदाज़ में अपनी फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. जो उनके फैंस को खूब पसंद आती हैं. ये भी पढ़ें : Sapna choudhary ने स्टेज पर किया आजा मैं तेरे लाड लडाऊं पर धमाकेदार डांस, आप भी देखें लाखों बार देखा गया वीडियो