तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की गोकुलधाम सोसायटी में हर परिवार अपनी अपनी जिंदगी में खुश है. चाहे छुट्टी हो या फिर कोई त्यौहार सभी अपनी अपनी फैमिली के साथ खूब टाइम स्पेंड करते हैं लेकिन अगर इस सोसायटी में कोई अकेला है तो वो है पोपटलाल. हालांकि गोकुलधाम के सभी लोग उनके परिवार की तरह ही है लेकिन असलियत तो यही है कि वो घर में अकेले ही रहते हैं. शादी के इंतज़ार में कब से तड़प रहे पोपटलाल(Popatlal) को एक बार फिर से परिवार की कमी खलने लगी है जिससे वो काफी दुखी हैं लेकिन टप्पू सेना(Tappu Sena) ने उनकी तकलीफ को कम करने की ठान ली है. और इसलिए बना डाला है एक प्लान. 

पोपटलाल के घर आइसक्रीम पार्टी के लिए पहुंचीं टप्पू सेना

पोपटलाल अपनी शादी को लेकर कितने गंभीर और उत्सुक रहते हैं ये तो हर कोई जानता है और अब अकेले रहते रहते पोपटलाल फिर से परेशान हो गए हैं और उन्हे भी एक परिवार की चाह हो रही है. लिहाजा उन्हें परेशान देख टप्पू सेना को काफी बुरा लग रहा है इसलिए उन्होंने कुछ वक्त पोपट अंकल के साथ बिताने का फैसला लिया है. गोगी, गोली, टप्पू और सोनू ने साथ मिलकर तय किया है कि क्यों न पोपट अंकल के घर पर आइसक्रीम पार्टी की जाए. और इसके लिए बाकायदा आइसक्रीम भी मंगवा ली गई और चल पड़े हैं सभी पोपटलाल के घर की ओर. 

गोकुलधाम में इस बार नहीं मनी होली

हर साल जहां गोकुलधाम सोसायटी में खूब धूमधाम से होली पार्टी होती थी वहां इस बार होली का जश्न सोसायटी में नहीं मना. कारण था कोरोनावायरस. इस बार चाहे जेठालाल हो, भिड़े, सोढ़ी, अय्यर या फिर हाथी भाई सभी ने अपने अपने घरों मं रहकर ही होली को एन्जॉय किया. और ये पहला मौका था जब शो में होली का एपिसोड शूट नहीं किया गया.  

ये भी पढ़ेंः इतने आलीशान घर में रहते हैं Rajkummar Rao, डिज़ाइन और आर्टवर्क देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा