कोरोना काल में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं. कभी ऑक्सीजन की जमाखोरी तो कभी दवाइयों की अवैध सप्लाई. इन तरीकों से कुछ लोग लोगों की परेशानियां खत्म करने की बजाय बढ़ा रहे हैं. अब ऐसे ही लोगों की पोल खोलने जा रहे हैं पोपटलाल (Popatlal) वो भी डॉ. हाथी (Dr. Hathi) के साथ मिलकर. बकायदा उन्होंने फुल प्रूफ प्लान भी बना लिया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा ही दिखाया जाएगा जो दिलचस्प तो होगा ही साथ ही लोगों को जागरूक भी करेगा.


पोपटलाल ने बनाया स्टिंग ऑपरेशन का प्लान


पोपटलाल को जैसे ही पता चला कि कुछ लोग लोगों की बीमारी से फायदा उठाने के लिए दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे हैं और उस कालाबाजारी को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड का भी पता चल चुका है तो उन्होने उस शख्स को पकड़ने के लिए प्लान बनाया है. इस ऑपरेशन को उन्होंने नाम दिया है काला कौआ. इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए उन्होंने अपने साथ पत्रकार भारती और डॉ. हाथी को भी मिला लिया है. लेकिन क्या वाकई पोपटलाल और डॉ. हाथी उन गद्दारों को पकड़ पाएंगे? क्या स्टिंग ऑपरेशन कामयाब हो पाएगा? ये आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. 



बायो बबल में शूट हो रहे हैं एपिसोड 


हाल ही में महाराष्ट्र में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जिसके कारण कई सीरियल्स की शूटिंग महाराष्ट्र से बाहर की जा रही है. इनमें अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम भी जुड़ गया है. हाल ही में जो एपिसोड शूट हो रहे हैं वो मुंबई से दूर बायो बबल फॉर्मेट को ध्यान में रखकर हो रहे हैं. किसी एक रिजॉर्ट को पूरी तरह से बुक कर लिया गया है वहां पर हर एहतियात बरतते हुए शूटिंग की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः एक ही महीने में ऐसा क्या हुआ कि Amitabh Bachchan को डिस्ट्रीब्यूटर्स ने खड़ा कर दिया था Rajesh Khanna के बराबर