तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि किस तरह बबीता जी(Babita Ji) जेठालाल(Jethalal) से नाराज़ होती हैं और उन्हें अपने घर से भी चले जाने के लिए कह देती हैं. नाराज़गी की हद तो तब हो गई जब अय्यर ने जेठालाल(Jethalal) को धक्के देकर घर से निकाल दिया. वहीं जेठालाल(Jethalal) से बबीता जी की नाराज़गी अब बर्दाश्त नहीं हो रही है लिहाज़ा उन्होंने ठान ली है कि वो चाहे कुछ भी हो उन्हें मनाकर ही रहेंगे. इसके लिए उन्होंने गोकुलधामवासियों से मदद भी मांगी है और बनाया है एक फुल प्रूफ प्लान. 

वसूली के लिए आज़माएंगे ये आयडिया

वैसे अगर आप नहीं जानते कि बबीता जी जेठालाल से आखिर क्यों नाराज़ हुई हैं तो हम आपको पहले पूरा मामला बता देते हैं. दरअसल हुआ यूं कि बबीता के कहने पर अय्यर ने अपने ऑफिस का 100 टैब का ऑर्डर जेठालाल को दिया लेकिन जेठालाल जी उस खास कंपनी के टैब का इंतज़ाम नहीं कर सके, जिसके कारण अय्यर को बॉस से काफी खरी खोटी सुननी पड़ी. जिससे बबीता जी और अय्यर दोनों ही जेठालाल से नाराज़ हो गए हैं. लेकिन जेठालाल अब अपना बकाया वसूलने के लिए प्यान बना रहे हैं ताकि पैसे मिलने पर वो टैब का इंतज़ाम कर सकें और फिर बबीता जी की नाराज़गी भी दूर हो सके. इसके लिए गोकुलधाम के अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने एक प्लान बना लिया है. 

क्या वसूल पाएंगे बोगीलाल से पैसा?

जेठालाल ने हर बार की तरह इस बार भी मुसीबत से निकलने के लिए अपने फायरब्रिगेड यानि तारक मेहता को बुलाया और उनसे सुझाव मांगा जिसके बाद तैयार हुआ है एक फुलप्रूफ प्लान. जिसमें जेठा का साथ देंगे आत्माराम भिड़े और रोशन सोड़ी. लेकिन क्या वाकई वो बोगीलाल को उल्लू बनाकर उन तक पहुंच जाएंगे. ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. 

ये भी पढ़ेंः Bhabhi Ji Ghar Par Hain: Anita Bhabhi Ji का हुआ एक्सीडेंट, करवानी पड़ी चेहरे की सर्जरी