तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हमें अक्सर बबीता जी और जेठालाल के बीच प्यारी सी नोकझोंक देखने को मिलती है. लेकिन इस बार ऐसा क्या हो गया कि बबीता जी लगातार जेठा का फोन काटे जा रही हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नया एपिसोड यूट्यूब पर रिलीज किया गया है जिसमें बबीता जी जेठालाल से थोड़ा नाराज नजर आ रही हैं. दरअसल हुआ यूं कि गोडाउन में बैठे जेठालाल किसी से फोन पर बात कर रहे थे लेकिन इसी बीच उनके पर्सनल मोबाइल पर फोन की घंटी बजे जा रही थी. ऐसे में बागा फोन को देख रहे थे लेकिन उस फोन को काट नहीं रहे थे.
 
लेकिन बाघा ने आगे चलकर फोन कट कर दिया और जब जेठालाल ने पूछा कि किसका फोन आ रहा था तो बागा ने बताया बबीता जी का, अब ऐसे में बबीता जी का फोन काटना जेठालाल को बिल्कुल भी रास नहीं आया, और वह भड़क कर बाघा पर बरस गए. उन्होंने हैरान परेशान होते हुए कहा उठाया क्यों नहीं तुमने फोन, फोन काटने से पहले तुम्हें बताना चाहिए था ना बबीता जी का फोन है.

ऐसे में जेठालाल आगे बड़बड़ाते नजर आते हैं कि -बबीता जी को कितना बुरा लगा होगा कि जेठा जी ने आज तक मेरा फोन नहीं काटा, आज ऐसी क्या बात हो गई जो जेठा जी ने मेरा फोन काट दिया.. बागा ने जेठालाल को आश्वासन दिया और कहा कि आप उन्हें कॉल बैक कर लीजिए... अब ऐसे में जेठालाल बबीता जी को कॉल बैक किया और बबीता जी के फोन पर जब जेठालाल की घंटी बजी तो मैडम को मस्ती करने की सूझी.
 
जेठालाल को परेशान करते हुए बबीता जी ने जेठालाल का फोन काट दिया, ऐसे में हैरान परेशान हुए जेठालाल हक्के बक्के रह गए. जेठालाल ने दोबारा बबीता जी को फोन किया तो बबीता जी ने फोन उठा लिया और उनसे रूडली बात करने लगी है ऐसे में उनके सामने गिड़गिड़ा कर सॉरी बोलते जेठालाल माफी मांगने लगे...जेठा को इस हाल में देख बबीता जी की हंसी निकल गई और उन्होंने उन्हें बता दिया कि वह उनके साथ मस्ती कर रही हैं.